सुलतानगंज : सुलतानगंज के थाना रोड स्थित रामावतार चौधरी ठाकुरबाड़ी में रविवार को जेपी आंदोलनकारियों, सेनानियों व अनुयायियों की भागलपुर प्रमंडल स्तरीय विशेष समागम का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण क्रांति मंच बिहार के संयोजक रामप्रवेश सिंह ने भारत सरकार से जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों के समकक्ष दर्जा व अन्य सुविधाएं देने की मांग की. इस मांग को लेकर आगामी पांच जून को दिल्ली जाने का आह्वान किया गया.
कहा गया कि जेपी सम्मान योजना के लाभ से पिछले सात वर्षों से लटका कर रखा गया है. मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि समय सीमा में इसका समाधान किया जाये. इसके अलावा जेपी पार्क में जेपी प्रतिमा की स्थापना, नवनिर्मित राजकीय महिला अस्पताल का उद्घाटन, गंगा कटाव रोकने की व्यवस्था, पूर्व घोषित सड़क का निर्माण व उद्योग धंधे का विस्तार करने की भी मांग की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कोर समिति के वरीय सदस्य सह बांका जिला के अध्यक्ष कांता प्रसाद सिंह ने की.
मंच संचालन डॉ राजेंद्र प्रसाद मोदी ने किया. मौके पर भागलपुर जिला के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मंडल, जिला संगठन मंत्री वशिष्ठ झा, सचिव शंकर साह, सीताराम मोदी, अरुण मोदी, अभिषेक सिंह, चंद्रभूषण कुंवर, रामविलास सिंह, शिवानंद चौबे आदि उपस्थित थे.