प्रदीप अध्यक्ष, मनोज उपाध्यक्ष व आलोक बने महासचिव-इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का पुनर्गठन-मुकुटधारी अग्रवाल व बनवारी लाल खेतान बने संरक्षकफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरइस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का पुनर्गठन रविवार को आम सभा में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवान ने की. नये सत्र के लिए सर्वसम्मति से सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला अध्यक्ष, मनोज पांडेय उपाध्यक्ष, आलोक अग्रवाल महासचिव, राकेश रंजन सचिव, रूपेश वैद्य कोषाध्यक्ष, पंकज जालान सह कोषाध्यक्ष चुने गये. निवर्तमान अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. साथ ही इस प्रक्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की सारी संभावनाओं के बावजूद यहां नये उद्योग लगाने की रफ्तार बहुत धीमी पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने आधारभूत संरचनाओं और राज्य सरकार की उद्योग प्रोत्साहन नीति की सरलता से लाभ नहीं मिलना भी एक बड़ा कारण बताया. उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन नहीं होने से उनमें बड़ी निराशा है. इसके लिए सिंगल विंडो प्रणाली को और कारगर बनाया जाये. उद्योग विकास में लगी विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल हो. निवर्तमान महासचिव सीए प्रदीप झुनझुनवाला ने एसोसिएशन के कार्यकलाप की रिपोर्ट पेश की. निर्वाचित अध्यक्ष श्री झुनझुनवाला ने अपने भाषण में सबों से सहयोग का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि उद्यमियों की समस्यायों के समाधान की दिशा में सतत प्रयासरत रहेंगे, अंत में एक प्रस्ताव द्वारा निवर्तमान नेतृत्व की सराहना की गयी. धन्यवाद ज्ञापन पंकज जालान ने किया.आमसभा में पारित प्रस्तावइस दौरान कई प्रस्ताव पारित किये गये, इसमें भागलपुर को आयकर की दृष्टि से पिछड़ा घोषित कर विशेष कर छूट देने, बैंकों की ऋण-जमा राशि अनुपात में 60 प्रतिशत वृद्धि, जाम से मुक्ति के लिए विक्रमशिला सेतु के सामानांतर एक छह लेन पुल का निर्माण, बरारी बृहत औद्योगिक प्रांगण के उद्यमियों की समस्या का समाधान, भागलपुर नगर में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन और जाम की समाप्ति की दिशा के ठोस प्रयास, बढ़ते अपराध पर नियंत्रण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और उद्याेग स्थापना संबंधी सारे कर विशेष कर छूट देने, बैंकों की ऋण-जमा राशि अनुपात में 60% तक की वृद्धि, जाम से मुक्ति के लिए विक्रमशीला सेतु के समानान्तर छह लेन पुल का निर्माण, बरारी बृहत औद्योगिक प्रांगण के उद्यमियों की समस्यायों का समाधान, भागलपुर नगर में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, उद्योग स्थापना संबंधी सारे ऋण आवेदनों का एक समय सीमा के अंदर निष्पादन, भागलपुर में भूमि बैंक की स्थापना और नये उद्योग लगानेवालों को बिना कठिनाई के भूमि की उपलब्धता, बियाडा द्वारा अपनी भूमि की बढ़ी कीमत की वापसी, प्रशिक्षित युवाओं को बैंकों से सरलता से ऋण की उपलब्धता, भागलपुर के परंपरागत सिल्क उद्योग से जुड़ी समस्यायों का समाधान, राज्य सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक प्रोत्साहन नीति की पुनः समीक्षा कर उसमें व्यापक सुधार, इस प्रक्षेत्र के परंपरागत मंजूषा शिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए मंजूषा प्रशिक्षण सह बिक्री केंद्र की राज्य सरकार द्वारा स्थापना आदि प्रमुख थे. आम सभा में बनवारी लाल खेतान, मनोज पांडेय, पंकज जालान, रूपेश वैद्य आदि ने अपने विचार व सुझाव रखे.
BREAKING NEWS
प्रदीप अध्यक्ष, मनोज उपाध्यक्ष व आलोक बने महासचिव
प्रदीप अध्यक्ष, मनोज उपाध्यक्ष व आलोक बने महासचिव-इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का पुनर्गठन-मुकुटधारी अग्रवाल व बनवारी लाल खेतान बने संरक्षकफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरइस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का पुनर्गठन रविवार को आम सभा में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवान ने की. नये सत्र के लिए सर्वसम्मति से सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला अध्यक्ष, मनोज पांडेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement