9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्यार में ब्रेकअप भी ले रहा छात्र की जान

भगलपुर में छात्र-छात्राओं के फांसी के लगा कर मरने की घटना का बढ़ा ग्राफ पिछले वर्ष 28 मई से दो जनवरी 2016 तक के प्रेम प्रसंग में फांसी लगा कर मरने वाले संख्या बढ़ी दो जनवरी को भी प्रेम प्रसंग में बीए के छात्र ने लगायी थी फांसी भागलपुर : रेशमी नगर भागलपुर के एेजुकेशन […]

भगलपुर में छात्र-छात्राओं के फांसी के लगा कर मरने की घटना का बढ़ा ग्राफ

पिछले वर्ष 28 मई से दो जनवरी 2016 तक के प्रेम प्रसंग में फांसी लगा कर मरने वाले संख्या बढ़ी
दो जनवरी को भी प्रेम प्रसंग में बीए के छात्र ने लगायी थी फांसी
भागलपुर : रेशमी नगर भागलपुर के एेजुकेशन हब में पढ़ कर ऊंची उड़ान भरने की उम्मीद आज आसपास के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. भागलपुर के युवा आज बॉलीवुड कैरेक्टर की जिंदगी जीने को बेताब दिख रहे हैं. इसकी धमक शहरी क्षेत्र में मनाली चौक, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक से लेकर पूरे विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग सेंटर आदि में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के पहनावे व उपयोग की चीजों से दिखता है.
शायद ही कोई ऐसा कोचिंग सेंटर व कॉलेज हो, जहां लड़के-लड़कियां दो पहिया वाहन, महंगे स्मार्ट फोन और ब्रांडेड कपड़े में नहीं दिखते हों. उसका स्मार्ट हेल्थ, स्मार्ट भाषा – शैली व जवानी की हनक यह दिखा रही है कि वे भी जिंदगी के किसी भी मुकाम पर कहीं से पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं. छात्रों की मानें तो यहां बाहर से आने वाले अधिकतर छात्र छात्राएं घर से यह सोच कर निकल रहे हैं कि भागलपुर में रह कर अपना कैरियर बनाना है और अपनी बिंदास जिंदगी को जीना हैं.
इसी ख्वाब को लेकर कुछ लड़के लड़कियां यहां के रेशमी प्यार की डोर में बंध जा रहे हैं. इसी रेशमी प्यार में धोखा, नफरत व हताशा के कारण छात्र फांसी के फंदे की ओर बढ़ रहे हैं. जिंदगी में प्यार, कैरियर व अपनों की रूसवाई के कारण अब तक के भागलपुर में कई छात्र फांसी पर लटक चुके हैं.
माेबाइल व्हाटसेप, फेसबुक, टूवीटर के शौकिन हो रहे हैं छात्र. छात्र छात्राएं अपनी इंप्रेशन जमाने के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर रखे हैं. लॉजों में रहने वाले छात्र-छात्राओं में इसका चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. मोबाइल से लड़के-लड़की एक दूसरे को आसानी से बात करते हैं.
साहेबगंज के लॉज में रह रहे छात्रों का कहना है कि लड़के लड़की के बीच आज कल प्रेम प्रसंग का मामला ज्यादा बढ़ रहा है. वही कुछ अभिभावकों व शिक्षकों की मानें तो आज के लड़के लड़की छोटी उम्र से प्रेम जाल में फंस रहे हैं.
अभिभावक व शिक्षक ऐसे बच्चों को रोकने में परेशान हो रहे हैं. हाल ही में आर्यभट‍्ट स्कूल के इंटर के छात्र अभिषेक राज ने मां के मोबाइल चलाने से मना करने पर फांसी लगा ली. मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि अभिषेक मोबाइल पर फ्रेंड से अधिकतर बातचीत करता था.
हाल की फांसी लगने की घटनाएं
पांच जनवरी. मोजाहिदपुर के वसंत विहार कॉलोनी में इंटर के छात्र अभिषेक राज ने फांसी लगा कर जान दे दी. मोबाइल रखने के लिए उसे मां ने डांटा था. इस कारण फंदे पर झूल गया.
दो जनवरी. मोजाहिदपुर के सिकंदरपुर में बीए के छात्र सोनू मोनू शुक्ला के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. वह पलक नाम शादीशुदा युवती से प्यार करता था. प्यार में असफल हुआ तो फंदे से झूल कर जान दे दी.
छह दिसंबर. आदमपुर हनुमाननगर में पांचवी के छात्र आशुतोष ने छोटे भाई बहन के झगड़े पर जान दे दी.
27 अक्टूबर. लालूचक अंगारी में टीटीई नवल किशोर सिंह ने फांसी लगा कर जान दे दी. वह मूरी में पदस्थापित थे. काम के बोझ के कारण फांसी लगा कर जान दे दी.
4 अक्टूबर. सुरखीकल के रहने वाले टीएनबी कॉलेज के छात्र रूपेश ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. रूपेश आइबी के इंसपेक्टर का बेटा था. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था.
28 सितंबर. आदमपुर में सीएमएस हाई स्कूल के पीछे एमएम कॉलेज की पास आउट छात्रा पल्लवी ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. पल्लवी के माता पिता नहीं थे. इस कारण वह गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही थी.
एक सितंबर. आदमपुर खरमनचक में टेंट व्यवसायी चिंटू राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रक्षा बंधन में चिंटू की पत्नी ने मायके गयी थी. वह पिछले कुछ से वापस नहीं लौटी तो फांसी लगा जान दे दी. एक साल पहले चिंटू की शादी हुई थी.
28 मई. तातारपुर के सराय कोबीबाड़ी लॉज में छात्रा निवेदिता ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. निवेदिता खड़गपुर की रहने वाली थी. हाल में ही छोटी खंजरपुर लॉज में पीरपैंती की छात्रा ने फांसी लगा कर जान देने की कोशिश की थी.
लॉज मालिक ने छात्रा को तुरंत मायागंज अस्पताल में भरती करा कर जान बचायी थी. अस्पताल में लड़की से आत्महत्या क्यों की पूछने पर गुमशुम ही रहे . सूत्राें की माने तो यह छात्रा प्रेम में छली गयी थी. घटना के दिन उसके दोस्त ने उसे धोखा दे दिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel