जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक – नवगछिया और सूर्यगढ़ा में कटाव निरोधी योजना सहित कई योजना की करेंगे समीक्षासंवाददाता, भागलपुरभागलपुर, पूर्णिया और सूर्यगढ़ा में होनेवाले कटावरोधी कार्यों सहित कई योजना के बारे में शुक्रवार को प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह विभाग के मुख्य अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक को लेकर पिछले सात दिनों से विभाग के अधिकारी सभी योजना की फाइल बनाने में लगे हैं. अधिकारी समीक्षा बैठक के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसी को लेकर सभी तैयारी मुकम्मल तरीके से की जा रही है. तैयारी की देखरेख मुख्य अभियंता धरनीधर प्रसाद द्वारा किया जा रहा है. समीक्षा बैठक के बारे में मुख्य अभियंता श्री प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव भागलपुर और पूर्णिया के विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में वह विभाग की चल रही योजना के बारे में जानकारी देंगे.
BREAKING NEWS
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक – नवगछिया और सूर्यगढ़ा में कटाव निरोधी योजना सहित कई योजना की करेंगे समीक्षासंवाददाता, भागलपुरभागलपुर, पूर्णिया और सूर्यगढ़ा में होनेवाले कटावरोधी कार्यों सहित कई योजना के बारे में शुक्रवार को प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह विभाग के मुख्य अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement