19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय के माहौल में जी रहे व्यापारी वर्ग

भय के माहौल में जी रहे व्यापारी वर्ग-बढ़ते अपराध को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने दी प्रतिक्रियाफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरलगातार जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर आमलोगों में भय का माहौल है. खासकर व्यवसायी वर्ग भय के माहौल में जीने को विवश हैं. व्यवसायियों का कहना है […]

भय के माहौल में जी रहे व्यापारी वर्ग-बढ़ते अपराध को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने दी प्रतिक्रियाफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरलगातार जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर आमलोगों में भय का माहौल है. खासकर व्यवसायी वर्ग भय के माहौल में जीने को विवश हैं. व्यवसायियों का कहना है कि इससे उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. अपनी सुरक्षा का ख्याल करके रात में घर पहले ही पहुंच रहे हैं. हालांकि नीतीश सरकार से अब भी सुशासन की उम्मीद बनाये हुए हैं. व्यवसायियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि पहले मुंदीचक स्थित सर्राफा व्यवसायी के घर पर हमले हुए और अब नाथनगर स्थित अनाज व्यवसायी सह डीलर की हत्या कर दी गयी. वह भी चारों ओर पुलिस पहरा से लेकर पुलिस अधिकारी के आवास के समीप. इससे लगता है कि शासन और प्रशासन की लगाम ढीली हो रही है. व्यापारी वर्ग सुशासन की सरकार से निराश-हताश हैं. इतना ही नहीं भय के माहौल में जीने को विवश हैं. इससे व्यापार पर भी असर पड़ेगा.संदीप बगड़िया, कपड़ा व्यवसायी——-व्यापारी रात्रि में घर जाते हैं. जबतक कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी, तबतक व्यापारी वर्ग अपने कारोबार को शांतिपूर्वक नहीं बढ़ा सकेंगे. विशाल बुधिया, व्यवसायी——–क्राइम बढ़ने लगा है. खासकर व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने सुशासन का आश्वासन दिया था. उसे पूरा करें.गौरी केडिया, कपड़ा कारोबारी———सर्राफा कारोबारी के घर में तोड़-फोड़ की घटना के मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. मुख्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दी जाये, नहीं तो डीजीपी के पास जायेंगे.अंकित कुमार, सर्राफा कारोबारी——नये सरकार के गठन के साथ ही जिस चीज का डर था, वह नजर आने लगा है. सरकार सुशासन के वादा को पूरा करे और अपनी साख बचायें, ताकि जनता में उनके प्रति भरोसा हो सके.विशाल आनंद, सर्राफा कारोबारी——–लोगों ने नीतीश सरकार की सुशासन को देखकर ही उन्हें फिर से शासन में लाया. अब कानून का राज लाने में अक्षम हो रही है. सरकार सभी के लिए एक नीति बनायें और लोगों में विश्वास कायम करें.कन्हैया लाल, दवा कारोबारी——-सरकार को अपराधियों के प्रति सख्त होने की जरूरत है. सुशासन की चाह में जनता ने कार्यभार सौंपा है. इसे ही कायम करें तो सरकार मजबूत और टिकाऊ होगी.संजय सिंहानिया, कपड़ा एजेंसी———

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें