35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइओ ने प्रसूता को पीएचसी से भगाये जाने के मामले की जांच की

डीआइओ ने प्रसूता को पीएचसी से भगाये जाने के मामले की जांच की फोटो भी है खरीक. खरीक पीएचसी की कुव्यवस्था और एएनएम नूतन भारती और आशा कुमारी द्वारा प्रसूता आफरीन खातून को सोमवार की शाम अस्पताल से भगाने और सड़क पर बच्चा जन्म देने व अवैध वसूली के मामले में मंगलवार को जिला पदाधिकारी […]

डीआइओ ने प्रसूता को पीएचसी से भगाये जाने के मामले की जांच की फोटो भी है खरीक. खरीक पीएचसी की कुव्यवस्था और एएनएम नूतन भारती और आशा कुमारी द्वारा प्रसूता आफरीन खातून को सोमवार की शाम अस्पताल से भगाने और सड़क पर बच्चा जन्म देने व अवैध वसूली के मामले में मंगलवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मनोज कुमार ने पूरे मामले की जांच गहनता से की. जांचकर्ता डाॅ मनोज कुमार ने आरोपित एएनएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और पीडि़ता के पक्ष को सुना. प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रसूता के साथ अमानवीय व्यवहार करने, अस्पताल से भगाने, अवैध निजी नर्सिंग होम में प्रसव करवा कर अवैध वसूली करने वाले एएनएम को अविलंब कोसी पार लोकमानपुर भवनपुरा जैसे सुदूरवर्ती पंचायतों में प्रतिनियुक्त करने की सलाह दी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्था में बाधक लोगों को चिन्हित कर उस पर कठोर कार्रवाई करें. प्रबंधक और चिकित्सक इस बात की रोजाना जांच करें कि कितने प्रसूता प्रतिदिन अस्पताल आती हैं. उन मरीजों के साथ एएनएम का व्यवहार कैसा रहा. कितने मरीजों की इंट्री हुई. बिना उपचार कराये मरीजों को अस्पताल से बाहर भेजने के मामले की खुद जांच करें और प्रसव रजिस्टर को अपने जिम्में रखें, ताकि रजिस्टर के साथ छेड़ छाड़ नहीं किया जा सके. डीआइओ ने कहा कि नूतन भारती की शिकायत पहले भी मिली थी. पहले भी नर्स की उदासीनता से लीची बागान में प्रसूता को प्रसव हो गया था. आरोपित नर्स को अविलंब खरीक पीएचसी से हटा कर कोसी पार लोकमानपुर में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. प्रसूता की तरफ से मो कुर्शीद ने डीआइओ को लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें दोनों आरोपित एएनएम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ करमचंदन पर प्रसूता मरीज के साथ लापरवाही बरतने व अस्पताल से भगाने का आरोप लगाया. डीआइओ ने स्वास्थ्य प्रबंधक और आरोपित एएनएम को फटकार लगायी और कहा कि अविलंब पीएचसी की बिगड़ती स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो कठोर कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें