भागलपुर: छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भागलपुर बंद के दौरान पीजी विभाग व महाविद्यालय बंद करा रहे छात्रों ने एमबीए विभाग में घुस तोड़फोड़ की. करीब आधा घंटा चले हंगामा में बंद समर्थकों ने विभाग के सूची पट्टी व शिक्षकों का नेम प्लेट को तोड़ डाला. बंद समर्थकों ने विभाग में चल रहे एमसीए सेमेस्टर टू की परीक्षा को भी बाधित कर दिया. हंगामा के डर से परीक्षा देने आये छात्र -छात्राएंजान बचा कर भागने लगे.
कुछ देर के लिए विभाग में अफरातफरी का माहौल मचा रहा है. इस दौरान बंद समर्थकों ने तिलकामांझी विवि अंतर्गत सभी पीजी विभाग को भी बंद करा दिया. बंद समर्थक 11. 10 मिनट पर मारवाड़ी कॉलेज के गेट पर पहुंचे. लेकिन विद्यार्थी के नहीं आने के कारण पहले से ही कॉलेज बंद था. फिर वहां से विवि को बंद कराने के लिए बंद समर्थक 12 बजे विवि के मुख्य गेट पहुंचे थे.
लेकिन पहले से विवि बंद कर दिया गया था. इसके बाद बंद समर्थकों ने सराय चौक होते हुए बाजार की तरफ रुख कर लिया. इधर, एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार ने बताया कि बंद समर्थकों ने विभाग के बहुत सामान को तोड़ डाला है. हंगामा के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. बाद में इस विषय की परीक्षा तिथि घोषित की जायेगी.