सितम ढाने लगी रातें-सुबह-न्यूनतम पारा का लुढ़कना जारीसंवाददाता, भागलपुरदिन भले सुहाना बीत रहा हो लेकिन पूस में रातों का ठिठुरना और सुबह कंपकंपी वाली ठंड है. बीते तीन दिन में न्यूनतम पारा ढाई डिग्री से ज्यादा लुढ़क गया है. रात और सुबह निकलनेवालों पर सर्दी सितम ढा रही है. रविवार की रात में कोहरा छाया रहा और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार लगभग थम सी गयी थी. लेकिन सोमवार को न्यूनतम तापमान रविवार की तुलना में 0.5 डिग्री लुढ़क कर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान के गिरने से सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों से लेकर टहलने निकले लोगों को सर्दी ने खूब सताया. बाहर की सर्दी हौले-हौले हवा के साथ घरों में भी घुस रही थी. तमाम कोहरे के बावजूद जैसे ही सूर्य ने अपनी चमक बिखेरी वैसे कोहरे छंटने लगा. दस बजे के करीब दिन लगभग साफ हो चुका था. दोपहर तक अधिकतम तापमान रविवार की तरह सोमवार को भी 23.0 डिग्री सेल्सियस था. उत्तर-पूरब से चलने वाली हवा की रफ्तार लगभग शांत(0.5 किमी प्रतिघंटा) ही रही. न्यूनतम तापमान गिरने से ओस गिरने की रफ्तार थम गयी थी इसलिये आर्द्रता भी 86 प्रतिशत गिर गया.
सितम ढाने लगी रातें-सुबह
सितम ढाने लगी रातें-सुबह-न्यूनतम पारा का लुढ़कना जारीसंवाददाता, भागलपुरदिन भले सुहाना बीत रहा हो लेकिन पूस में रातों का ठिठुरना और सुबह कंपकंपी वाली ठंड है. बीते तीन दिन में न्यूनतम पारा ढाई डिग्री से ज्यादा लुढ़क गया है. रात और सुबह निकलनेवालों पर सर्दी सितम ढा रही है. रविवार की रात में कोहरा छाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement