स्थानीय सिविल कोर्ट में इस मामले पर छह जनवरी को होनी है सुनवाई
भागलपुर : मेडिकल कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से बसे महादलित टोला के 33 परिवारों को घर खाली करने के लिए दो जनवरी तक की मोहलत दी गयी थी, लेकिन मामले की स्थानीय अदालत में सुनवाई छह जनवरी को होने के कारण अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम छह जनवरी तक टाल दिया गया है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि लोकल कोर्ट में सुनवाई के बाद ही अब आगे अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा. जिन लोगों के नाम नोटिस जारी किया गया है, उनमें रामदेव दास, गणेश साह, बलदेव हरि, प्रहलाद हरि, संजय हरि, अरूण दास, रामदेव दास, नारद दास, पागो दास, सुभाष रविदास, बबलू दास, फोड़ो देवी, प्रकाश रविदास, रामरंजन दास, जितेंद्र दास, विनोद दास, रीता देवी, हीरा रविदास, प्रकाश कुमार दास, संजय कुमार दास, मुकेश रविदास, धनेश्वर मंडल, निरंजन दास, कैलाश रविदास, शिवशंकर दास, नवल किशोर रविदास, राम रंजन दास आदि शामिल हैं. वहीं मेडिकल प्रशासन की ओर से नोटिस भेजे जाने पर मुक्तेश्वर कॉलोनी वासी जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे.