19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना कंबल ठंड में ठिठुर रहे रोगी

बिना कंबल ठंड में ठिठुर रहे रोगी फोटो——आशुतोष- ठंड में अस्पताल में भरती रोगी को कंबल देने का है प्रावधान – कुछ रोगियों को कंबल देकर की जा रही खानापूर्ति – मरीज बोले, देते हैं उपयोग किया कंबल संवाददाता, भागलपुर ठंड के मौसम में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती मरीजों को अस्पताल […]

बिना कंबल ठंड में ठिठुर रहे रोगी फोटो——आशुतोष- ठंड में अस्पताल में भरती रोगी को कंबल देने का है प्रावधान – कुछ रोगियों को कंबल देकर की जा रही खानापूर्ति – मरीज बोले, देते हैं उपयोग किया कंबल संवाददाता, भागलपुर ठंड के मौसम में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती मरीजों को अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी मरीजों को मुफ्त में कंबल दिया जाता है, लेकिन कड़ाके की ठंड होने के बाद भी मरीजों को कंबल के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. मेडिसिन विभाग में भरती मरीज गाेराडीह के सुमन कुमार ने बताया कि उनका छह दिनों से इलाज चल रहा है, लेकिन अबतक उन्हें कोई कंबल नहीं दिया है. उनके परिवार घर से ही कंबल लेकर आये हैं. शिशु रोग वार्ड में इलाज करा रही बच्ची मौसमी कुमारी की मां मोना देवी ने बताया कि उन्हें कंबल तो दिया जा रहा था, लेकिन पहले से मरीजों के द्वारा उपयोग किया हुआ था, जिस कारण उन्होंने कंबल नहीं लिया. गायनी विभाग की सरिता देवी ने बताया कि उन्हें भी पुराना व गंदा कंबल दिया जा रहा था, जिस कारण वे घर से लाये कंबल का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंडोर विभाग और इमरजेंसी वार्ड मिलाकर 600 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भरती होकर इलाज करा रहे हैं. क्या कहते हैं अधीक्षकअस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि इंडोर विभाग व इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध कराया गया है. वैसे प्राय: देखा जाता है कि मरीज अस्पताल के कंबल का कम ही उपयोग करते हैं. अधिकांश मरीज अपने घर का कंबल व कपड़ा ही उपयोग करते हैं. जहां तक गंदे व रोगी के उपयोग किये गये कंबल के दिये जाने की बात है तो इसकी बात की जांच करेंगे. बॉक्स में………………..इमरजेंसी वार्ड के लिए मंगाया गया फोम बेड सीटकड़ाके की ठंड में इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को लिए एक दर्जन नया फोम बेड सीट मंगाया गया है. यह बेड वैसे मरीजों को दिया जाता है, जिनको बेड उपलब्ध नहीं हो पाता है. बेड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में फर्श पर ही लिटाकर मरीजों का इलाज किया जाता है. ठंड के मौसम में फर्श पर इलाज कराने वाले मरीजों का फोम बेड सीट दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें