23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर गंगा घाट पर गिराया कूड़ा

भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था देख रही सफाई एजेंसी गंगा नदी सहित गंगा घाटों को गंदा करने पर तुली है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश को ताक पर रख कर एजेंसीकर्मी लगातार गंगा घाटों पर कूड़ा गिरा रही है. शुक्रवार को सफाई एजेंसी के कहने पर ट्रैक्टर चालकों ने मानिक सरकार घाट […]

भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था देख रही सफाई एजेंसी गंगा नदी सहित गंगा घाटों को गंदा करने पर तुली है.

नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश को ताक पर रख कर एजेंसीकर्मी लगातार गंगा घाटों पर कूड़ा गिरा रही है. शुक्रवार को सफाई एजेंसी के कहने पर ट्रैक्टर चालकों ने मानिक सरकार घाट किनारे दिन में मोहल्ले के लोगों के सामने ही कूड़ा गिराया. ट्रैक्टर चालकोंं को जब मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने मना किया तो ट्रैक्टर चालकों ने उलटे उनको ही डपट दिया.
सबसे बड़ी बात यह है कि एक दिन पूर्व गुरुवार को ही नगर आयुक्त ने कुछ दिन पहले कूड़ा गिराने को लेकर एजेंसी के एक ट्रैक्टर चालक को हटाने का आदेश दिया था. इसके बावजूद सफाई एजेंसीवाले गंगा घाटों को कूड़ा डंप स्थल बनाने पर तुले हुए हैं.
कूड़ा से हरे पेड़ सूखे, उपजाऊ जमीन हो रही बंजर: निगम का स्थायी डंपिंग जोन नहीं होने के कारण सफाई एजेंसी वाले कभी जेल रोड तो कभी नाथनगर रोड के दोनों तरफ कूड़ा गिराते रहे हैं. इस कारण इन दोनों जगहों पर लगे दर्जनों पेड़ सूख चुके हैं.
इतना ही नहीं कुछ महीने पहले गोराडीह, जीच्छो की खाली खेतहर जमीन पर कूड़ा गिराया जा रहा था. बाद में स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने एजेंसी के कूड़ा गिराने वाले ट्रैक्टर व चालकोंं को खदेड़ दिया था. बता दें कि स्थायी कूड़ा डंपिंग जोन के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसको लेकर गोराडीह में जमीन चििह्नत किया है. लेिकन नगर विकास विभाग से प्रस्ताव काे स्वीकृति नहीं मिलने के कारण मामला लटका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें