नवगछिया के गढ़ैहया थाना के पास ट्रक चालक से लूटपाट तसवीर: आशुतोष चालकों ने बैरियर पर तैनात पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप खून से सने चालक ट्रक को भगाकर भागलपुर की तरफ आये भागे वरीय संवाददाता, भागलपुरनवगछिया के गढ़ैहया थाना के पास खड़े ट्रक के चालकों के साथ अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट कर चाकू से हमला कर दिया. चालक द्वारा रॉड निकालने पर सभी भाग खड़े हुए. घायल चालक मो शाहबुद्दीन ट्रक को लेकर बैरियर के पास तैनात पुलिस के पास आया, तो उन्होंने जल्दी मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी. चालक ट्रक को भागलपुर के जीरोमाइल थाना के पास लगा दिया. वहां से पुलिस ने घायल चालक को ऑटो से जेएलएनएमसीएच भेजा, जहां दोनों घायल चालक मो शाहबुद्दीन और मो नसीम का इलाज शुरू हुआ. जमुई के दुबरिया टोला के मो शाहबुद्दीन और उसका भाई नसीम बरौनी से ट्रक में इंगट लोड करके दुर्गापुर जा रहा था. नवगछिया जीरो माइल के पास गढ़ैहया थाना के पास शाम पौने आठ बजे ट्रक लगा दिया. ट्रक लगाने के बाद मो शाहबुद्दीन जैसे ट्रक से नीचे उतरा, तो दो युवक आ गये और उससे लूटपाट करने लगे. उन्होंने पॉकेट से 15 हजार रुपये छीनकर और चीजें मांगने लगे. इतने में मो शाहबुद्दीन ने मो नसीम को आवाज दी, तो करीब 10-12 युवक और आ गये और उन पर हमला कर दिया. इस घटना में दोनों भाई मो शाहबुद्दीन और मो नसीम घायल हो गये. मो शाहबुद्दीन को हाथ में और मो नसीम को पेट व सिर पर चाकू से वार किया गया. घायलों के विरोध करने पर हमलावर भाग खड़े हुए. मो शाहबुद्दीन ने बताया कि वह ट्रक को भगाकर बैरियर के पास ले आया, तो वहां खड़ी पुलिस उन्हें सुरक्षा देने के बजाय भागलपुर जल्दी जाने की सलाह दी.
BREAKING NEWS
नवगछिया के गढ़ैहया थाना के पास ट्रक चालक से लूटपाट
नवगछिया के गढ़ैहया थाना के पास ट्रक चालक से लूटपाट तसवीर: आशुतोष चालकों ने बैरियर पर तैनात पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप खून से सने चालक ट्रक को भगाकर भागलपुर की तरफ आये भागे वरीय संवाददाता, भागलपुरनवगछिया के गढ़ैहया थाना के पास खड़े ट्रक के चालकों के साथ अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट कर चाकू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement