धुंध में लिपटी आयी नये साल की पहली सुबहसंवाददाता, भागलपुर 2016वें साल की पहली सुबह कोहरे में लिपटी आयी. हालांकि साल की पहली सुबह एक सप्ताह में सबसे कम ठिठुरन वाली सुबह रहीं, लेकिन कोहरे के कारण सूर्य की किरण जमीं पर जरा देर से पहुंची. हवा ने तेवर तल्ख नहीं किये, तो दोपहर तक दिन भी लोगों के लिए खुशनुमा बन गया. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.5 पर पहुंचा, तो साल की पहली सुबह कोहरे की चादर से ढंकी मिली. कोहरा इतना कि विजिबिलिटी बमुश्किल दस से 20 मीटर रही होगी. हवा नहीं चली, तो ठिठुरन भी नहीं बढ़ी. हवा न चलने का कारण रहा कि कोहरा जल्दी नहीं छंट सका और सूरज की किरणें दोपहर करीब 11 बजे धरती तक उष्मीय अंदाज में पहुंची. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 22.5 रहा. दिन भर हवा नहीं चला जिससे सूरज के किरणों में लोगों ने दिन भर स्नान किया. शुक्रवार को भी आर्द्रता शत प्रतिशत रहा. हवा की स्पीड बमुश्किल 0.2 किमी प्रतिघंटा रहा जो स्थिर ही माना जायेगा. कल दिन का पारा गिरेगा : डॉ सुनील कुमारमौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि अभी दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आ सकती है और न्यूनतम तापमान भी सात से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
BREAKING NEWS
धुंध में लिपटी आयी नये साल की पहली सुबह
धुंध में लिपटी आयी नये साल की पहली सुबहसंवाददाता, भागलपुर 2016वें साल की पहली सुबह कोहरे में लिपटी आयी. हालांकि साल की पहली सुबह एक सप्ताह में सबसे कम ठिठुरन वाली सुबह रहीं, लेकिन कोहरे के कारण सूर्य की किरण जमीं पर जरा देर से पहुंची. हवा ने तेवर तल्ख नहीं किये, तो दोपहर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement