31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों से छात्रों को जबरन निकाला गया

भागलपुर: पुलिस जीप से दुर्घटना में घायल डीएनएस कॉलेज, भूसिया के पार्ट टू के छात्र अंशु कुमार की दूसरे दिन हुई मौत से भड़के छात्रों ने मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज पर भी अपना गुस्सा उतारा. आक्रोशित छात्रों का एक बड़ा हुजूम कॉलेज घुस गया और क्लास कर रहे छात्रों को बाहर निकाल दिया. इसके […]

भागलपुर: पुलिस जीप से दुर्घटना में घायल डीएनएस कॉलेज, भूसिया के पार्ट टू के छात्र अंशु कुमार की दूसरे दिन हुई मौत से भड़के छात्रों ने मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज पर भी अपना गुस्सा उतारा.

आक्रोशित छात्रों का एक बड़ा हुजूम कॉलेज घुस गया और क्लास कर रहे छात्रों को बाहर निकाल दिया. इसके कारण मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे अधिकतर क्लास सस्पेंड हो गये. इसके बाद टीएनबी कॉलेज में जबरन घंटी बजवा कर छात्र-छात्रओं को छुट्टी दिलवा दी गयी. इसके कारण टीएनबी कॉलेज में 12 बजे के बाद छात्र-छात्राएं नहीं दिखे.मारवाड़ी कॉलेज में हर दिन की तरह बुधवार को भी सुबह से क्लास चल रही थी. छात्र-छात्राएं कॉलेज कैंपस में आ-जा रहे थे. तकरीबन 11 बजे बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्र हाथ में लाठी-डंडा लिये कॉलेज में प्रवेश कर गये. छात्रों का रुख इस तरह का था कि कॉलेज प्रशासन या फिर कॉलेज के कोई भी कर्मी उनका विरोध नहीं कर पाये. सभी छात्र एक -एक कर कॉलेज के छात्रों को बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच कॉलेज प्रशासन ने छात्रओं को एक जगह सुरक्षित कर दिया. छात्र तो बाहर हो गये, लेकिन बाहर की स्थिति की भयावहता को देखते हुए छात्राएं करीब ढ़ाई बजे तक कॉलेज में ही फंसी रही. इधर छात्रों को बाहर करने के बाद आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट को जबरन बंद करा दिया. मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि शाम को पुलिस के जवान कॉलेज आये थे. उन्होंने बताया कि कॉलेज को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचायी गयी है. इसके बाद सारे आक्रोशित छात्र टीएनबी कॉलेज पहुंच गये.

कफ्यरू सा था नजारा, घर में दुबके रहे लोग
एक छात्र की मौत पर गुस्साये छात्रों की पिटाई और उनके समर्थन में सड़कों पर उतरे स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच दिन भर चली ‘सीनाजोरी’ के कारण विश्वविद्यालय इलाके का नजारा कफ्यरू-सा रहा. मारपीट व फसाद को देख सड़क किनारे रहनेवाले अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे. हर तरफ कोई माथा पकड़े दर्द से कराह रहा था. कोई ओठ व गाल पर रूमाल रख कर रिसते खून को रोकने का प्रयास कर रहा थे, तो कोई पैंरों व हाथों में कपड़े बांध रहा था. सराय से साहेबगंज मोहल्ले के बीच सैकड़ों पुलिस, हजारों छात्र व स्थानीय लोगों के बीच खदेड़ने की घटना दिन भर दुहराती रही. बीच-बीच में आक्रोशित लोगों व पुलिस के हुजूम के बीच से यही आवाज आती थी कि पकड़ो, मारो, होहोहोहोहो.. इस बीच रास्ते से गुजर रहे लोग खुद को बचाने के लिए जगह तलाश करने में जुट जाते थे. ऐसे भी लोगों को कई बार गलतफहमी में पुलिस की लाठी खानी पड़ी. निजी लॉजों, छात्रवासों व विवि के महिला छात्रवासों से छात्राएं बाहर नहीं निकल पायीं. उनकी दिन भर की कक्षाएं छूट गयीं. इस इलाके के दर्जनों कोचिंग इंस्टीट्यूट में ताले लगे रहे. कई छात्र पढ़ने के लिए आये,लेकिन उन्हें वापस लौट जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें