भागलपुर: भागलपुर से नवगछिया जीरो माइल पथ की बदहाल की स्थिति का जायजा लेने बुधवार को पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत हवाई जहाज से भागलपुर पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी के साथ विक्रमशिला सेतु से नवगछिया जीरो माइल पथ का जायजा लेने के बाद भागलपुर की निर्माणाधीन और बदहाल सड़कों का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि भागलपुर जीरो माइल से नवगछिया जीरो माइल पथ 15 दिन में चलने लायक बना दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंगलवार से विक्रमशिला सेतु की सड़क के खराब लेयर को उखाड़ने के काम को बंद करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति नहीं बने, इसको देखते हुए यह निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बाइपास के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. इस काम को अंतिम रूप 27 दिसंबर को दिया जायेगा. इसके पूर्व उन्होंने पथ निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों की खराब स्थिति से निबटने की रूपरेखा तैयार की. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर गुणवत्ता के साथ काम को पूरा करें.