31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा राम को निगम से हटाने की उठी मांग

भागलपुर: नगर निगम में प्रतिनियुक्त कार्यपालक अभियंता दारोगा राम को नगर निगम के कार्य से मुक्त कराया जाये. दारोगा राम डूडा समेत कई विभाग से दारोगा राम जुड़े हुए हैं. इस कारण वे नगर निगम की महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हो पाते हैं. इस कारण नगर निगम का विकास कार्य बाधित हो रहा […]

भागलपुर: नगर निगम में प्रतिनियुक्त कार्यपालक अभियंता दारोगा राम को नगर निगम के कार्य से मुक्त कराया जाये. दारोगा राम डूडा समेत कई विभाग से दारोगा राम जुड़े हुए हैं. इस कारण वे नगर निगम की महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हो पाते हैं. इस कारण नगर निगम का विकास कार्य बाधित हो रहा है. इसे लेकर प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा जायेगा. उक्त बातें महापौर दीपक भुवानिया दीपू ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

बैठक नियमित हो
पार्षद नसीमउद्दीन ने कहा कि निगम के विकास कार्य में तीव्रता आनी चाहिए. नियमानुसार, जो बैठक में शामिल होंगे, उन्हें भत्ता मिलनी चाहिए. स्थायी समिति की बैठक नहीं हो पा रही है. सामान्य बोर्ड की बैठक नियमित हो. मेयर इसके जवाब में कहा कि सचिव को बैठक का रोस्टर तैयार करने के लिए कहा गया है. हर माह बैठक होनी चाहिए. पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि जनगणना में आर्थिक गणना भी की गयी है. इसके आधार पर बीपीएल का चयन होगा. प्रारूप प्रकाशन की एक कॉपी सभी पार्षद को उपलब्ध कराया जाये, ताकि पार्षद बीपीएल परिवारों से अवगत हो सके. जिनके आर्थिक गणना में गलती हुई, उसकी आपत्ति करवा सके. सचिव देवेंद्र सुमन ने इस मामले में कहा कि प्रारूप प्रकाशन की कॉपी उपलब्ध करायी जायेगी और प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में आम सभा होगी. प्रारूप प्रकाशन की कॉपी उसी आम सभा में स्वीकृत की जायेगी. उसकी प्रति सरकार को भेजी जायेगी.

संवेदनहीन हो गया नगर निगम
उप महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं. विकास कार्य नहीं दिख रहा है. विभिन्न मदों से पैसे आ रहे हैं. क्या दिक्कत है. इसका जवाब चाहेंगे. नगर निगम में कई बातें ऐसी होती है, जिसमें हमें और पार्षदों को मालूम नहीं होता है. बिना निर्धारण के काम हो रहा है. खर्च पहले हो जाये और उसकी स्वीकृति बाद में. यह नहीं होना चाहिए. कोई भी निर्णय सामूहिक होना चाहिए. खुलेआम मांस-मछली बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय हुआ था, लेकिन अनुपालन नहीं हुआ. पॉलीथिन पर रोक लगाने के, हथिया नाला की मापी कराना, आदमपुर स्थित हथियानाला पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्णय का क्या हुआ. अमन की मौत हो गयी थी. क्या इतना संवेदनहीन बना हुआ है नगर निगम. जो भी एजेंडा पास करते हैं, उस पर अमल हो.

दिखा खासा आक्रोश
जैसे ही पार्षद रश्मि रंजन ने कहा कि प्रतिनियुक्त कार्यपालक अभियंता दारोगा राम के उदासीन रवैये के कारण भागलपुर का समय पर विकास नहीं हो पा रहा है, और न ही आज की बैठक में उपस्थित हैं. इसके लिए सरकार को शिकायत भेजी जाये एवं सरकार को वापस भेजने की मांग की जाये. इसके बाद से ही सभी पार्षदों ने उनका समर्थन किया. खासकर महिला पार्षद शहर में विकास कार्य ठप होने को लेकर बैठक में आक्रोशित दिखी.

निगम का विकास कार्य ठप
इस दौरान मेयर ने कहा कि इंजीनियरिंग सेल के कारण नगर निगम में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. तब पार्षद रश्मि रंजन ने कहा कि इंजीनियरिंग सेल का बात स्पष्ट किया जाये, तभी बात आगे बढ़ेगी. सभागार में पार्षदों के बीच शोरगुल शुरू हो गयी. इस पर मेयर व डिप्टी मेयर सभी को शांत कराते रहे. बैठक में नगर आयुक्त तारणी दास, नगर सचिव देवेंद्र सुमन, पार्षद गण रंजन सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिन्हा,दीपक कुमार साह, रिजवाना खातून, गजाला परवीन, महबूब आलम, शाहिद खान सभी शाखा के प्रभारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें