सुलतानगंज : नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में बुधवार को स्टेडियम में पकड़े गये रिटायर्ड जेल पुलिस व लड़की से गुरुवार को भागलपुर महिला थाना पुलिस ने सुलतानगंज थाना पहुंच कर नाबालिग लड़की से गंभीरता से पूछताछ की. लड़की के परिजन थाना आकर शिकायत दर्ज कराने से परहेज कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि कोर्ट,कचहरी का केस कहां से लड़ेंगे. हमलोग मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं.
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शुक्रवार तक मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगा. इधर रिटायर्ड जेल पुलिस अर्जुन पासवान को थाना पर ही रखा गया है.