रेलवे भरती परीक्षा में आयु सीमा घटाने पर छात्रों में गुस्सा-अंदर ही अंदर सड़क पर उतरने की हो रही है तैयारीफोटो : रेलवे का लोगोसंवाददाता, भागलपुररेल मंत्रालय के तहत विभिन्न पदों के लिए हाेनेवाली आरआरबी व एनटीपीसी परीक्षा में आयु सीमा घटाने पर छात्रों में आक्रोश है. रेलवे में भरती के लिए छात्रों की उम्र सीमा 18-33 वर्ष थी, जिसे अब घटा कर 18-32 वर्ष कर दी गयी है. ऐसे में जिन छात्रों की आयु सीमा 33 वर्ष है, वह अब रेलवे भरती परीक्षा से वंचित हाे जायेंगे. ज्ञात हो कि ज्यादातर छात्र रेलवे में भरती की तैयारी करने में जुटे हैं. केंद्र सरकार के इस निर्णय से रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं. उम्र सीमा घटाने को लेकर छात्रों में अंदर ही अंदर गुस्सा सुलग रहा है. जल्द सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो छात्र सड़क पर उतरेंगे. चार साल बाद आवेदन का मौका कैसे छोड़ सकतेआशीर्वाद नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के संचालक गोपाल कृष्ण झा ने बताया कि रेल मंत्रालय के इस निर्णय से छात्रों का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है. पिछले चार वर्ष बाद रेलवे में बड़े पैमाने पर भरती के लिए आवेदन निकाले गये हैं. रेलवे में भरती के लिए छात्र लगातार तैयारी में जुटे हैं. अचानक इस तरह के निर्णय से छात्रों में आक्रोश है. निर्णय वापस नहीं, तो आंदोलनजागृति युवा मंच के संयोजक रोशन सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय का यह निर्णय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. लाखों की संख्या में छात्र रेलवे परीक्षा में शामिल होने के लिए दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. इसमें भी कई के उम्र 33 वर्ष हो सकते हैं. यह उनका आखिरी चांस होगा. केंद्र सरकार इस निर्णय को जल्द वापस नहीं लेती है, तो छात्र आंदोलन करेंगे. इसे लेकर बुधवार को कोचिंग संचालकों व छात्रों की बैठक होगी.
BREAKING NEWS
रेलवे भरती परीक्षा में आयु सीमा घटाने पर छात्रों में गुस्सा
रेलवे भरती परीक्षा में आयु सीमा घटाने पर छात्रों में गुस्सा-अंदर ही अंदर सड़क पर उतरने की हो रही है तैयारीफोटो : रेलवे का लोगोसंवाददाता, भागलपुररेल मंत्रालय के तहत विभिन्न पदों के लिए हाेनेवाली आरआरबी व एनटीपीसी परीक्षा में आयु सीमा घटाने पर छात्रों में आक्रोश है. रेलवे में भरती के लिए छात्रों की उम्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement