31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ के तीन कोर्स बने मुख्य विषय

सीबीएसइ के तीन कोर्स बने मुख्य विषय-सीबीएसई की सिफारिश ने दी तीन कोर्स को विषय के रूप में मान्यताभागलपुर. सीबीएसइ के तीन वोकेशनल कोर्सेज क्रमश: कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेटिक्स प्रैक्टिस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलौजी को यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने मुख्य विषय के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है. अब इन तीनों कोर्सेज में नामांकन […]

सीबीएसइ के तीन कोर्स बने मुख्य विषय-सीबीएसई की सिफारिश ने दी तीन कोर्स को विषय के रूप में मान्यताभागलपुर. सीबीएसइ के तीन वोकेशनल कोर्सेज क्रमश: कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेटिक्स प्रैक्टिस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलौजी को यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने मुख्य विषय के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है. अब इन तीनों कोर्सेज में नामांकन सीधे काॅलेज में मुख्य विषय के रूप में हो जायेगा. मान्यता देने से 11-12 की पढ़ाई करने के बाद छात्र काॅलेजों में प्रवेश के दौरान इन कोर्स को वैकल्पिक विषय के बजाय सीधे मुख्य विषय के रूप में पढ़ सकेंगे. सीबीएसइ ने लिखा था यूजीसी को पत्रइस कोर्सेज को लेकर सीबीएसइ ने कुछ दिन पहले यूजीसी को एक पत्र लिखा था. पत्र में सीबीएसइ ने सिफारिश की थी कि कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेटिक्स प्रैक्टिस और मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी कोर्स को कॉलेज में नामांकन के लिए मान्यता दी जाये, जिसको यूजीसी ने मान्यता दे दी. अब इन कोर्स में प्लस टू करने के बाद कॉलेज में नामांकन लेते समय इसके अंक को यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में जोड़ा जायेगा. विश्वविद्यालय-कॉलेजों को यूजीसी ने लिखा पत्रमान्यता देने के बाद यूजीसी ने संबंधित विश्वविद्यालय और काॅलेजों को पत्र जारी कर दिया है. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि सीबीएसइ के इन नये विषयों को अहमियत दी जाये. इन्हें वोकेशनल कोर्स के रूप में कोई छात्र आवेदन करें, तो उनके अंक का वेटेज (अधिभार) दिया जायेगा. सितंबर में सीबीएसइ ने शुरू किये तीनों कोर्सइन तीनों कोर्स को प्लस टू लेवल पर सीबीएसइ ने सितंबर 2015 में शुरू किया. पहले इन कोर्स की पढ़ाई सीबीएसइ स्कूलों में नौवीं और दसवीं स्तर पर वोकेशनल कोर्स के रूप में होती थी. इसके बाद इसे प्लस टू लेवल में शुरू किया गया, लेकिन इससे छात्रों को फायदा नहीं मिल पा रहा था. वोकेशनल होने के कारण इस कोर्स को लेकर छात्रों में रुझान भी कम हो गया था. इन कोर्स के प्रति बढ़ेगा छात्रों का रुझान : चंद्रचूड़ झा सीबीएसइ के सिटी को-आॅर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने कहा कि इन कोर्स को मुख्य विषय के रूप में यूजीसी की मान्यता मिलने से छात्रों में रुझान बढेगा. जिससे प्लस टू लेवल पर इन कोर्स में नामांकन बढ़ेगा. इस कदम से अधिक से अधिक छात्र इन कोर्सेज में नामांकन लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें