रेड एकादश दो रन से विजयी- उद्घाटन मुकाबला में औरेंज एकादश पराजित- अंडर- 16 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, भागलपुरक्रिकेट अकादमी भागलपुर की ओर से साेमवार से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंडर- 16 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयाेजित किया गया. प्रतियोगिता में रेड, ब्लू व औरेंज एकादश की टीम भाग ले रही हैं. उद्घाटन मुकाबला रेड व औरेंज एकादश के बीच खेला गया. इसमें रेड एकादश ने औरेंज एकादश को दो रन से पराजित कर दिया. टाॅस जीत कर रेड एकादश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में सचिन ने 79 रन व अमन गाजी ने 35 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में मिथलेश ने तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरेंज एकादश की टीम ने 25 ओवर में सात विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी. आरव ने 35 व आसिफ ने 25 रनों का योगदान दिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस मौके पर नील कमल राय, अजय राय, जगदीश शर्मा, मुरारी कुमार, संजय परनव, अमर कुमार आदि उपस्थित थे. आयोजन सचिव सुबीर मुखर्जी ने बताया कि मंगलवार को रेड व ब्लू एकादश टीम के बीच मुकाबला होगा.
रेड एकादश दो रन से विजयी
रेड एकादश दो रन से विजयी- उद्घाटन मुकाबला में औरेंज एकादश पराजित- अंडर- 16 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, भागलपुरक्रिकेट अकादमी भागलपुर की ओर से साेमवार से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंडर- 16 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयाेजित किया गया. प्रतियोगिता में रेड, ब्लू व औरेंज एकादश की टीम भाग ले रही हैं. उद्घाटन मुकाबला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement