भागलपुर: टीएमबीयू में आनेवाले समय में बड़ी तब्दीली आ सकती है. यहां वैसे विषयों की पढ़ाई बंद हो जायेगी, जिसमें शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं हैं. जिन विभागों में स्वीकृत पदों के मुकाबले अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, उन अतिरिक्त शिक्षकों का भी तबादला कर दिया जायेगा.
इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया कि राज्य सरकार के अनुसार एचआरडी के पत्र संख्या 1733, दिनांक 24.8.2012 व 2264 में स्वीकृत पद की मान्य होगा. 16.8.1976 से स्वीकृत पद के मुकाबले शिक्षकों की नियुक्ति नहीं रहेगी. डॉ वारसी ने बताया कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को स्वीकृत पद के मुकाबले रिक्त पदों की सूची सौंप दी गयी है. सूची के अनुसार 185 स्वीकृत पद के मुकाबले 147 शिक्षक कार्यरत हैं. इस हिसाब से पीजी विभागों में 38 पद रिक्त हैं.
प्रधान सचिव ने किया था अनुरोध
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने कुलपति से अनुरोध किया था कि विषयवार आदर्श रोस्टर का क्लीयरेंस कर शिक्षकों के रिक्त पदों की गणना की जाये. इसके बाद रिक्ति के आधार पर व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जायेगी. यह भी कहा गया था कि जिन पाठ्यक्रमों की मांग छात्र-छात्राएं सर्वाधिक कर रहे हों, उन्हें चिह्न्ति करते हुए उनमें नामांकित होनेवाले छात्र-छात्रओं की संख्या के आधार पर शिक्षकों के रिक्त पदों का मूल्यांकन कर लिया जाये.