भागलपुर: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी नव नियुक्त उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा का सोमवार को कांग्रेसियों ने नागरिक अभिनंदन किया. इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कांग्रेसियों ने नवनियुक्त महासचिव मंजुरूल हक अंसारी, सचिव डॉ सच्चिदानंद चौधरी व सोशल मीडिया सेल
के प्रदेश प्रवक्ता काबुल झा का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी.
नागरिक अभिनंदन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपनी कार्यशैली व कड़ी मेहनत से उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं से इसी तरह हमेशा सहयोग की अपील की. इसके बाद स्टेशन परिसर से एक खुली गाड़ी में श्री कुशवाहा व अन्य पदाधिकारियों के साथ अभिनंदन जुलूस निकाला गया. जुलूस सूजागंज बाजार, खलीफाबाग, मारवाड़ी पाठशाला होते हुए पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय पहुंचा. यहां श्री कुशवाहा ने अपनी मां गीता देवी एवं पिता रामदास से आशीर्वाद लेकर कार्यालय में प्रवेश किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इससे पूर्व रेलवे स्टेशन के बाहर स्वागत के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने फूल मालाओं से सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया.
स्वागत करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामविनोद सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी मोनाजीर, उपाध्यक्ष मो. सरफराज, दाउद हासन कासमी, भागलपुर लोक सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय सिंह राणा, बांका कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोहैल आलम, विपिन बिहारी यादव,राजीव कुमार, मनोज झा, निशि कुमारी, अनिल झा, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अमर, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, इस्माइल खां, अरविंद झा, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, रजीउर्र रहमान, अशोक अकेला, धर्मेद्र कुंवर, तनवीर अहमद, पवन पारिख, अभय कुमार झा, खुर्शीद आलम, सफीरूल आलम, अरविंद पांडेय, सुनीत तिवारी, सियाराम दास, मुजफ्फर अहमद, अब्दुल रशीद, शंकर सिंह अशोक, दिलीप मंडल, अमित आनंद, सचिन गुप्ता, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार पिंटू, अजय भारती, वेनी माधव राय, नीरज मंडल, बमबम कुमार, सजय खां, इरशाद आलम, शाहीद हुसैन, प्रशांत चटर्जी, आदित्य कुमार, राकेश सिंह, चंदन कुमार, घंटु सिंह, रंजीत राणा, अमर कुमार, सरदार जसविंदर सिंह आदि शामिल थे.