35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालकों, श्रमिकों व महिलाओं के अधिकारों पर हुई चर्चा

बालकों, श्रमिकों व महिलाओं के अधिकारों पर हुई चर्चा-टीएनबी लॉ कॉलेज में आयोजित 21वीं शताब्दी में मानवाधिकार : आयाम और चुनौतियां विषयक संगोष्ठीसंवाददाता, भागलपुरटीएनबी लॉ कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिन 21वीं शताब्दी में मानवाधिकार : आयाम और चुनौतियां विषयक संगोष्ठी में बालकों, महिलाओं एवं श्रमिकों के अधिकारों पर विचार-विमर्श किया गया. […]

बालकों, श्रमिकों व महिलाओं के अधिकारों पर हुई चर्चा-टीएनबी लॉ कॉलेज में आयोजित 21वीं शताब्दी में मानवाधिकार : आयाम और चुनौतियां विषयक संगोष्ठीसंवाददाता, भागलपुरटीएनबी लॉ कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिन 21वीं शताब्दी में मानवाधिकार : आयाम और चुनौतियां विषयक संगोष्ठी में बालकों, महिलाओं एवं श्रमिकों के अधिकारों पर विचार-विमर्श किया गया. पहले सत्र का विषय सामाजिक समूह और मानवाधिकार था, जिसकी अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के प्रो मुहम्मद शरीफ और टीएनबी लॉ कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ रमेश चंद्र राय ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान डॉ मधु अग्रवाल ने बाल अधिकार, निधि आनंद ने बच्चों और महिला अधिकार एवं अमित कुमार ने श्रम कानूनों के सुधार और मानवाधिकार पर चर्चा की. अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मानवाधिकार विषयक सत्र की अध्यक्षता विधि संकाय के बीएचयू के विधि विभाग के पूर्व डीन डॉ बीएन पांडेय, गांधी विचार विभाग के डीन प्रो बीके राय ने की. इसमें प्रतिभागी गोविंद कुमार मिश्र ने मानव वध, संजय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न निर्णयों के जरिये एनजीबीटी(लेस्बियन, गे, बाइ सेक्सुअल, ट्रांसजेंडर) के अधिकार पर चर्चा की. विशेष सत्र में अभिषेक कुमार ने मानवाधिकार, आलोक कुमार ने संवैधानिक व्यवस्था और मानवाधिकार, विक्रम कुमार ने मानवाधिकार के नैतिक पक्ष, संजय दत्ता ने मानवाधिकार और सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य और सतत विकास लक्ष्य पर अपना विचार प्रस्तुत किया. समापन सत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति और विकास मॉडल की खामी को प्रो विजय राय ने जिम्मेदार बताया तो डॉ मनोज कुमार ने इसका पुरजोर विराेध करते हुए इसके लिए मानवीय सोंच को जिम्मेदार बताया. डॉ मथुरा दुबे ने कामनाओं को सीमित करने, डॉ आरसी राय ने इसके समाधान के लिए गीता और बापू के मार्गदर्शन की चर्चा की. इस अवसर पर टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय, डॉ आरआर पोद्दार, डॉ एमएस सिंह, डॉ दिलीप सिंह, डॉ ए पंजियारा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ संजीव सिन्हा, डॉ धीरज मिश्रा, डॉ शैलेंद्र नारायण आदि की मौजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें