भागलपुर : इस साल शहनाई के लिए बहुत ही कम ही तारीख है. 16 दिसंबर से शुरू हो चुका खरमास वर्ष 2016 में 15 जनवरी तक रहेगा. 17 जनवरी से शादियाें का दौर शुरू हो जायेगा. जनवरी से ज्यादा फरवरी माह में शादियों के लिए लग्न है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू हुआ.
इससे मंगल कार्यों का दौर थम गया. 15 जनवरी को सूर्य धनु से जब मकर राशि में प्रवेश करेगा, तो खरमास समाप्त हो जायेगा और शादियों का दौर शुरू हो जायेगा. मिथिला पंचांग के अनुसार, जनवरी 2016 में शादियों के लिए 17 जनवरी, 20 जनवरी व 28, 29 व 31 जनवरी है जबकि काशी पंचांग के अनुसार, जनवरी में 19, 20 व 21 जनवरी तथा 25 से 31 जनवरी तक लग्न है. फरवरी माह में एक से पांच फरवरी तक और 11 से 29 फरवरी तक सिर्फ लग्न ही लग्न है.
मार्च महीने में एक से पांच मार्च फिर 11 व 12 मार्च को शादियों के लिए तारीख है. 14 मार्च को अपराह्न 01:33 बजे से खरमास शुरू होने के कारण शुभ काम नहीं हो सकेगा. यह खरमास 13 अप्रैल को रात 09:29 बजे समाप्त हो जायेगा. अप्रैल माह में 16 से 20 व 23 से 28 अप्रैल तक शादियाें के लिए तारीख ही तारीख है.