27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहबों का इलाका रोशन

भागलपुर: शहर के वीआइपी इलाके जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार के बीच विद्युत जीएम आवास, डीएम आवास, आयुक्त आवास, स्वास्थ्य मंत्री का मोहल्ला समेत अन्य प्रशासनिक कार्यालय को 17 घंटे से भी ज्यादा बिजली मिल रही है. शहर के तीन चौथाई इलाके को बमुश्किल दो-तीन घंटे ही बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. वाटर वर्क्स […]

भागलपुर: शहर के वीआइपी इलाके जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार के बीच विद्युत जीएम आवास, डीएम आवास, आयुक्त आवास, स्वास्थ्य मंत्री का मोहल्ला समेत अन्य प्रशासनिक कार्यालय को 17 घंटे से भी ज्यादा बिजली मिल रही है. शहर के तीन चौथाई इलाके को बमुश्किल दो-तीन घंटे ही बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. वाटर वर्क्स की आड़ में वीआइपी का घर रोशनी से नहाया रहता है.

गहराया रहा संकट
भीखनपुर व आसपास के इलाके को बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर गुरुवार शाम सात बजे तक 33 घंटे में केवल चार घंटे बिजली आपूर्ति हो सकी है. केवल शनिवार की ही बात करें, तो सुबह से लेकर रात के 10 बजे तक लोगों को 1.35 घंटे ही बिजली मिल सकी है. तीन घंटे पर 10 मिनट भी बिजली टिक नहीं रही थी. बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही ट्रिप कर रहा था. इंजीनियरों का कहना है कि चार-पांच दिनों तक विद्युत उपकेंद्र में मेंटेनेंस का काम चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि एबी स्विच लगाने के साथ ही जजर्र तार, जंफर, डिस्क आदि को बदलने का काम हो रहा है.

दिन भर में 25 मिनट बिजली
रेलवे लाइन पार इलाका मिरजानहाट, सिकंदरपुर, कमलनगर कॉलोनी समेत दो दर्जन मोहल्ले को गुरुवार सुबह से लेकर रात 10 बजे तक में 25 मिनट से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी है. दरअसल, तीन दिन पूर्व पांच एमबीए का एक पावर ट्रांसफारमर जल गया है. आधा दर्जन से अधिक फीडर का लोड शेष एक ट्रांसफारमर पर है. पावर क्राइसिस व पावर ट्रांसफारमर के कारण चार घंटे पर 20 मिनट मिलने वाली बिजली भी नया 10 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाने के कारण बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें