28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रॉली मैन व सफाइकर्मियों ने अधीक्षक का किया घेराव व नारेबाजी

ट्रॉली मैन व सफाइकर्मियों ने अधीक्षक का किया घेराव व नारेबाजीफोटो- आशुतोष- दे चेतावनी, काम से हटाया तो ठप कर देंगे अस्पताल परिसर का कामकाज – एक जनवरी 2016 से दूसरी एजेंसी को दिया जा रहा है साफ-सफाई का काम- समझौता के तहत, नयी एजेंसी एक भी पुराने सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन नहीं रखेगीसंवाददाता, […]

ट्रॉली मैन व सफाइकर्मियों ने अधीक्षक का किया घेराव व नारेबाजीफोटो- आशुतोष- दे चेतावनी, काम से हटाया तो ठप कर देंगे अस्पताल परिसर का कामकाज – एक जनवरी 2016 से दूसरी एजेंसी को दिया जा रहा है साफ-सफाई का काम- समझौता के तहत, नयी एजेंसी एक भी पुराने सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन नहीं रखेगीसंवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉली मैन और सफाई कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को अधीक्षक का घेराव किया और नारेबाजी की. करीब 50 की संख्या में ट्राॅली मैन और सफाईकर्मियों ने कहा कि वे लोग 2006 से काम कर रहे हैं, बावजूद इसके उनको काम से हटाया जा रहा है. प्रवक्ता संजय अंबेदकर ने कहा कि अगर उन लोगों काे काम से हटाया गया, तो वे लोग अस्पताल के कामकाज को ठप कर देंगे. इस बात की लिखित सूचना डीएम, एसएसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, बरारी थाना और अस्पताल अधीक्षक को दे दी गयी है. बता दें कि अस्पताल में करीब 150 सफाइकर्मी और ट्रॉली मैन काम कर रहे हैं. ये लोग अंग विकास परिषद एजेंसी के तहत ठेके पर काम करते हैं. अब एक जनवरी 2016 से नयी एजेंसी पटना की फ्रंटलाइन अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा संभालेगी और इसके लिए नये वर्कर रखेगी. क्या है मामलाअस्पताल परिसर व वार्ड में साफ-सफाई की लगातार शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने पुरानी एजेंसी अंग विकास परिषद की जगह पटना की फ्रंटलाइन एजेंसी को अस्पताल की साफ-सफाई का काम दिया है. दूसरी ओर ट्राॅली मैन की शिकायत मरीज, डॉक्टर व नर्स की ओर से भी लगातार आने के कारण उनको भी हटाने का निर्णय लिया गया है. खबरों में कई बार यह बात उजागर हो गया है कि ट्राॅली मैन मरीज से जबरन पैसा वसूलते हैं. अस्पताल परिसर में मरीजों को ट्राॅली से वार्ड में ले जाने से लेकर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने तक मरीजों से मोटा पैसा लिया जाता है. कहते हैं अधीक्षकअस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि नयी एजेंसी फ्रंटलाइन एक जनवरी से अस्पताल की साफ-सफाई का काम शुरू कर रही है. इसके लिए एजेंसी नये कर्मी रखेगी. यहां जो सफाई कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं, उसे आगे मौका दिया जा सकता है. हां, ट्रॉली मैन की नयी नियुक्ति की जायेगी. ट्रॉली मैन के लिए अब किसी एजेंसी को ठेका नहीं दिया जायेगा, बल्कि अस्पताल प्रशासन खुद संचालन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें