भागलपुर: जल्द ही सभी प्रखंड के एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे की सेवा बहाल की जायेगी. शुक्रवार को उपनिदेशक, स्वास्थ्य व सिविल सजर्न के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
प्रधान सचिव ने कहा कि 24 घंटे की सेवा देने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने इसके लिए सिविल सजर्न को केंद्र को चिह्न्ति करते हुए उसे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है. टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम दो मरीजों देखने का निर्देश भी दिया. दवा खरीद के संबंध में उन्होंने बताया कि अब मेडिकल कॉरपोरेशन के माध्यम से दवा की खरीद होनी है.
पहले राज्य स्वास्थ्य समिति से खरीद होने के कारण इसकी प्रक्रिया काफी लंबी थी और अस्पतालों तक दवा पहुंचने में काफी विलंब होता था. कॉरपोरेशन के माध्यम से मांग के आधार पर तत्काल दवा की आपूर्ति की जा सकती है. सदर अस्पताल में चार बेड वाला आइसीयू के अब तक शुरू नहीं होने पर प्रधान सचिव ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए मांग के अनुसार राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने इसे जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया है.