भागलपुर: शहर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस का अंकुश नहीं है. चोर घर, दुकान व वाहन को निशाना बना रहे हैं. सर्वाधिक घटनाएं कोतवाली अंचल के थानों आदमपुर, तिलकामांझी, तातारपुर व बरारी क्षेत्र में हो रही है.
सिर्फ तिलकामांझी क्षेत्र में नवंबर माह में चोरों ने 50 लाख से अधिक के सामान की चोरी की है. एक भी मामले में बरामदगी नहीं हुई है. बाइक चोरी की घटनाएं रोज हो रही है. चोर पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन घटनाएं नहीं रुक रही है. आश्चर्यजनक यह है कि शातिर चोर विश्वविद्यालय थाने के बाहर से खड़ी पुलिस जीप को ही चुरा कर भाग गये. हालांकि बाद में पकड़े गये. इन घटनाओं से शहर में पुलिसिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ज्यादातर मामले में नो क्लू
बाइक चोरी, गृहभेदन के ज्यादातर मामले में पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिलता है. चोरी के 80 प्रतिशत केसों में पुलिस एफआरटी (फाइनल रिपोर्ट ट्रू) नो-क्लू करके आरोप-पत्र समर्पित कर रही है. यानी घटना सही है, लेकिन सूत्रहीन.