फोरम ने पैथोलॉजिस्ट डॉ एसपी सिंह पर लगाया जुर्माना -काजवली चक की संगीता खंडेलवाल के रक्त का सैंपल रिपोर्ट दी थी गलत अन्य लैब के रक्त सैंपल की रिपोर्ट से हुआ मामले का खुलासा वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला उपभोक्ता फोरम ने मंगलवार को काजवली चक की संगीता खंडेलवाल के वाद पर पैथोलॉजिस्ट डॉ एसपी सिंह पर जुर्माना लगाया है. पैथोलॉजिस्ट के पैथ लैब में संगीता खंडेलवाल के रक्त का सैंपल रिपोर्ट गलत दे दिया गया, जिसका खुलासा अन्य पैथ लैब की रिपोर्ट से हुआ था. फोरम ने पैथोलॉजिस्ट पर मुआवजा के रूप में 10,000 रुपये व मुकदमा खर्च 1000 रुपया जुर्माना लगाया. यह थी घटनासंगीता खंडेलवाल का इलाज महिला चिकित्सक डॉ शैलबाला श्रीवास्तव के यहां चल रहा था. 6 जुलाई 2006 को चिकित्सक ने रक्त सैंपल जांच के लिए कहा. संगीता पैथोलॉजिस्ट डॉ एसपी सिंह के पैथ लैब गयी और वहां रक्त के सैंपल दी. उसकी जांच रिपोर्ट में एबी पॉजिटिव आया. इस रिपोर्ट पर महिला चिकित्सक डॉ शैलबाला श्रीवास्तव ने दूसरे लैब से रक्त सैंपल रिपोर्ट लेने की सलाह दी. संगीता डॉ अजीज अहमद के पैथ लैब में रक्त सैंपल की रिपोर्ट ली, जहां ओ पॉजिटिव का रिपोर्ट दिया गया. इस तरह गलत रक्त का सैंपल रिपोर्ट देने पर संगीता खंडेलवाल ने जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दायर कर दिया. फोरम में हुई बहस डॉ एसपी सिंह ने अपने बचाव में फोरम को बताया कि संगीता खंडेलवाल की रिपोर्ट तैयार करने के दौरान गलती से ओ पॉजिटिव के बदले एबी पॉजिटिव लिखा गया. इस तरह भूल से रिपोर्ट बन गयी.
फोरम ने पैथोलॉजस्टि डॉ एसपी सिंह पर लगाया जुर्माना
फोरम ने पैथोलॉजिस्ट डॉ एसपी सिंह पर लगाया जुर्माना -काजवली चक की संगीता खंडेलवाल के रक्त का सैंपल रिपोर्ट दी थी गलत अन्य लैब के रक्त सैंपल की रिपोर्ट से हुआ मामले का खुलासा वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला उपभोक्ता फोरम ने मंगलवार को काजवली चक की संगीता खंडेलवाल के वाद पर पैथोलॉजिस्ट डॉ एसपी सिंह पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement