28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं करनेवाले संवेदक पर होगी कार्रवाई

काम नहीं करनेवाले संवेदक पर होगी कार्रवाई तसवीर: आशुतोषप्रमंडलीय आयुक्त ने की भागलपुर व बांका योजना की समीक्षा लंबित योजना को फरवरी तक पूरा करने के दिये निर्देश 15 वीं लोकसभा वाली योजना को दिसंबर तक पूरा करेंवरीय संवाददाता, भागलपुरप्रमंडलीय आयुक्त् आरएल चोंग्थू ने कहा कि अगर संवेदक की लापरवाही के कारण योजनाएं लंबित हो […]

काम नहीं करनेवाले संवेदक पर होगी कार्रवाई तसवीर: आशुतोषप्रमंडलीय आयुक्त ने की भागलपुर व बांका योजना की समीक्षा लंबित योजना को फरवरी तक पूरा करने के दिये निर्देश 15 वीं लोकसभा वाली योजना को दिसंबर तक पूरा करेंवरीय संवाददाता, भागलपुरप्रमंडलीय आयुक्त् आरएल चोंग्थू ने कहा कि अगर संवेदक की लापरवाही के कारण योजनाएं लंबित हो रही हैं, तो संबंधित विभाग मामले की जांच करेंगे. इस जांच में दोषी पाये जानेवाले संवेदक से काम वापस ले लिया जाये. इसके बाद नये संवेदक से आगे का काम करवाएं, जिससे जनता को सही समय पर योजना का लाभ मिल सके. वह सोमवार को अपने वेश्म में भागलपुर व बांका योजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भागलपुर व बांका जिले में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के कई काम लंबित हैं. इनमें भागलपुर जिले में वर्ष 2011-12 से 2013-14 के 137, वर्ष 2014-15 के 121 और वर्ष 2015-16 के 435 विकास संबंधी योजना लंबित हैं. बांका जिले में वर्ष 2011-12 से 2013-14 के 29, वर्ष 2014-15 के 112 और वर्ष 2015-16 के 308 विकास योजना किसी न किसी कारण से ठप निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. समीक्षा के दौरान योजना के लंबित होने को लेकर विभागीय अभियंता से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि कई योजना में आवंटन का अभाव है और कुछ में आवंटन की देरी हुई. इसके अलावा कुछ योजना में संवेदक की दिलचस्पी नहीं होने से काम लटका हुआ है. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि उक्त योजना को फरवरी तक किसी भी सूरत में पूरा करने की दिशा में काम करें. 15 वीं लोकसभा से संबंधित विकास योजना में सबसे अधिक मामले बांका जिले में 289 हैं, जबकि भागलपुर में 35 विकास योजना लंबित है. उन्होंने दिसंबर माह तक इन योजना को पूरा करने के लिए कहा. बैठक में बताया गया कि नवगछिया में बनने वाले एक पंचायत सरकार भवन के लिए जगह नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा सांसद स्थानीय क्षेत्र योजना, मुख्यमंत्री जिला विकास योजना, जिला नवाचार निधि, ई किसान भवन, कब्रिस्तान की घेराबंदी आदि पर चर्चा हुई. इस अवसर पर क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी रविशंकर चौधरी, स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन के कार्यकारी अभियंता जय प्रकाश सिंह के अलावा भागलपुर व बांका के जिला योजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें