28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहिचक शिकायत करें, महिला थाना आपके लिए

बेहिचक शिकायत करें, महिला थाना आपके लिए जिले का एक मात्र महिला थाना तीन साल से कोतवाली में है कार्यरत – किसी का घर उजड़ने से बच रहा है तो किसी को यौन शोषण का मिल रहा है इंसाफ संवाददाता, भागलपुर 26 जनवरी 2012 को कोतवाली परिसर में जिले में एक मात्र महिला थाना की […]

बेहिचक शिकायत करें, महिला थाना आपके लिए जिले का एक मात्र महिला थाना तीन साल से कोतवाली में है कार्यरत – किसी का घर उजड़ने से बच रहा है तो किसी को यौन शोषण का मिल रहा है इंसाफ संवाददाता, भागलपुर 26 जनवरी 2012 को कोतवाली परिसर में जिले में एक मात्र महिला थाना की स्थापना हुई थी. पुलिस प्रशासन ने महिलाओं से संबंधित मामले घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, महिला प्रताड़ना, दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न व शादी के नीयत से अपहरण और छेड़खानी आदि की शिकायत के लिए इसकी स्थापना की थी. हालांकि महिला थाना बनने से कई महिलाओं का घर उजड़ने से बचा है, तो कई को यौन व दहेज उत्पीड़न जैसे मामले में इंसाफ मिला है. बावजूद इसके आज भी अधिकतर महिलाएं महिला थाना तक शिकायत करने नहीं पहुंच पा रही है. इस महिला थाना की पहली थानेदार रीता कुमारी को बनाया गया था. अब दूसरी थानेदार ज्ञान भारती महिलाओं को सेवा दे रही हैं. महिलाएं बेहिचक आयें, मिलेगी मदद महिला थाने की वर्तमान थानाध्यक्ष ज्ञान भारती कहती हैं कि जिले की महिलाएं बेहिचक अपनी शिकायत लेकर आयें. महिला थाना उनकी हरसंभव मदद को तैयार है. जो महिलाएं थाने तक नहीं पहुंच पा रही हों , वे मोबाइल से फोन कर, मैसेज कर , वाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से भी मदद मांग सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस साल नवंबर 2015 तक थाने में महिलाओं से संबंधित कुल 75 मामले दर्ज हुए, जिनमें 58 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. शेष 17 मामले का अनुसंधान चल रहा है. विकलांग महिला का बसा घर महिला थानेदार ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि यहां यौन शोषण, घरेलू हिंसा, शादी की नीयत से अपहरण व दहेज प्रताड़ना के अधिकतर मामले आते हैं. महिला थाने की कार्रवाई से हाल में ही मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की एक नि:शक्त महिला का घर बसाया गया. नि:शक्त होने की वजह से उसका पति उसे रखने में अनाकानी कर रहा था. सात साल पहले बरारी में एक महिला दुष्कर्म की शिकार हुई थी. तीन मार्च 2015 दुष्कर्म के आरोपित कार्रवाई के बाद जेल भेजे गये. नाथनगर अजमेरीपुर में एक छात्रा गैंगरेप की शिकार हुई थी. महिला थाने ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को जेल भेजा. घोघा में शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया था. युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया था. इस मामले के आरोपित भी जेल भेजे गये. उन्होंने बताया कि महिलाओं से संबंधित दर्ज मामले में इस साल 44 दहेज प्रताड़ना का मामले दर्ज हुए हैं. दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपित को पहले तो समझा बुझा कर रास्ते पर लाने की कोशिश की जाती है, नहीं तो पुलिस आरोपित को जेल के अंदर भेज दे रही है. शादी के नीयत से अपहरण व दहेज प्रताड़ना मामले में बरतनी होती है सावधानी ज्ञान भारती ने बताया कि शादी की नीयत से अपहरण के अधिकतर मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आता है. ऐसे में कुछ तो आपसी समझौता कर लेते हैं. कुछ के परिजन अपनी मान मर्यादा की दुहाई देकर मामले के विवाद में उलझ जाते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस काफी सावधानी से दोनों पक्ष की शिकायत पर गौर करती है. दहेज प्रताड़ना में अधिकतर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का कारण सामने आता है. कभी कभी सास-बहू के झगड़े की वजह से भी पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं. ऐसे मामले में भी दहेज के कारण मारपीट करने या छोड़ देने का मामला सामने आता है. यौन शोषण और दुष्कर्म मामले में भी बारीक अनुसंधान महिला थानेदार ने बताया कि यौन शोषण के मामले में सबसे ज्यादा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आता है. इस मामले में पहले दोनों पक्ष की रजामंदी होती है. बाद में जब आरोपित वादे से मुकर जाता है तो मामला थाने तक पहुंचती है. महिला थाना ऐसे मामले में दोनों बालिग पक्ष के समझौता से घर बसाने का प्रयास किया जाता है, नहीं तो कार्रवाई की जाती है. काउंसेलिंग से सुलझाया जाता है विवाद महिला थानेदार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का मामला आने पर पहले समझाया जाता है. यदि हल नहीं निकलता है, तो कांउंसेलिंग के लिए महिला हेल्प लाइन भेज दिया जाता है. उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा की मोबाइल से भी शिकायत मिलती है. ऐसे मामलों में पति या सास को फोन पर ही डांट डपट कर समझा दिया जाता है और कभी कभी मौके पर पहुंच कर . Bottom of Form

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें