भागलपुर : शनिवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. इस रात में पारा 5.5 के रिकार्ड स्तर तक जा पहुंचा. सर्द रात होने के कारण ही रविवार के दिन का तापमान भी करीब एक डिग्री तक लुढ़क गया. शुक्र मनाइये कि पछुआ हवा तेज नहीं चली, नहीं तो सर्दी और बढ़ती. रविवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री था.
आर्द्रता 97 प्रतिशत रही और हवा की गति एक किलोमीटर से कम ही रही. मौसम विज्ञानियों की मानें तो मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम का पारा और भी नीचे आ सकता है. हालांकि दिन गुनगुना ही बने रहने की संभावना है.