स्कूल का ताला खुलवाने पहुंचे बीइओ व ग्रामीणों में भिड़ंत तसवीर : विद्यसागर -मध्य विद्यालय दरादी, बादरपुर का मामला – गत शनिवार ग्रामीण ने की थी तालाबंदी – सोमवार तक चार अतिरिक्त शिक्षक देने का आश्वासनवरीय संवाददाता, भागलपुरमध्य विद्यालय दरादी, बादरपुर में आठवें दिन स्कूल का ताला खुलवाने गये बीइओ अनिल कुमार सिंह से शनिवार को ग्रामीणों की झड़प हो गयी. ग्रामीण बीइओ को मेधावी शिक्षक भेजने व उनके द्वारा पूछताछ करने पर भड़क गये. उग्र ग्रामीणों ने बीइओ की मोटरसाइकिल की हवा निकालने का प्रयास किया और उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की. माहौल खराब होते देख बीइओ ने ग्रामीणों से शांतिपूर्वक बातचीत करने की अपील की. बीइओ ने सोमवार को चार अतिरिक्त शिक्षक भेजने का आश्वासन दिया.विद्यालय की स्थिति मध्य विद्यालय दरादी, बादरपुर में हेड मास्टर सहित तीन शिक्षक कार्यरत हैं. इसमें एक शिक्षक उर्दू विषय का है. स्कूल में पौने चार सौ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीणों ने लगाया था ताला स्कूल में छह माह पहले ताला जड़ने की घटना के बाद ग्रामीणों ने दोबारा 12 दिसंबर को ताला लगा दिया. ग्रामीणों मांग थी कि चार शिक्षकों में महिला शिक्षिका की तैनाती हो. ताला जड़ने के बाद वहां शिक्षा विभाग का कोई पदाधिकारी झांकने तक नहीं गया. बीइओ व ग्रामीण में झड़प बीइओ के चार शिक्षक भेजने की बात पर ग्रामीण ने कहा कि शिक्षक का पहले इंटरव्यू लेंगे. उसके बाद स्कूल का ताला खुलेगा, इसके बाद बीइओ भड़क गये. उन्होंने कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं जो इंटरव्यू लेंगे. हंगामा आदि होने के बाद शांतिपूर्वक बैठक में बीइओ ने कहा कि मास्टर जी सही भेज रहे हैं, उन्हें पढ़ाने दीजियेगा.
स्कूल का ताला खुलवाने पहुंचे बीइओ व ग्रामीणों में भिड़ंत
स्कूल का ताला खुलवाने पहुंचे बीइओ व ग्रामीणों में भिड़ंत तसवीर : विद्यसागर -मध्य विद्यालय दरादी, बादरपुर का मामला – गत शनिवार ग्रामीण ने की थी तालाबंदी – सोमवार तक चार अतिरिक्त शिक्षक देने का आश्वासनवरीय संवाददाता, भागलपुरमध्य विद्यालय दरादी, बादरपुर में आठवें दिन स्कूल का ताला खुलवाने गये बीइओ अनिल कुमार सिंह से शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement