28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक कला से ही बचेगी भारतीय संस्कृति

लोक कला से ही बचेगी भारतीय संस्कृति-तीन दिवसीय चतुर्थ भागलपुर रंग महोत्सव का शुभारंभ -महोत्सव के उद्घाटन सत्र में बोले अतिथि फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर भारतीय सभ्यता-संस्कृति सबसे प्राचीन है. हमारी संस्कृति प्रेम व परोपकार पर आधारित है. यह एक-दूसरे को जोड़ता भी है. यह पश्चिम की उपभोक्तावादी संस्कृति से भिन्न है. […]

लोक कला से ही बचेगी भारतीय संस्कृति-तीन दिवसीय चतुर्थ भागलपुर रंग महोत्सव का शुभारंभ -महोत्सव के उद्घाटन सत्र में बोले अतिथि फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर भारतीय सभ्यता-संस्कृति सबसे प्राचीन है. हमारी संस्कृति प्रेम व परोपकार पर आधारित है. यह एक-दूसरे को जोड़ता भी है. यह पश्चिम की उपभोक्तावादी संस्कृति से भिन्न है. लोक कला के माध्यम से अपनी कलाओं को बचाएं और विश्व में फैलाएं. सभी लोगों के प्रयास से रंग महोत्सव के माध्यम से भारतीय कला व संस्कृति को सजाने व सहेजने का मौका मिला है. उक्त बातें अतिथियों ने शनिवार को रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से कला केंद्र में लगातार चौथे वर्ष आयोजित तीन दिवसीय भागलपुर रंग महोत्सव के शुभारंभ के दौरान कही. डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, डीएसडब्ल्यू डॉ विलक्षण रविदास, आयोजन समिति अध्यक्ष राम शरण आदि ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम निदेशक कपिल देव ने विषय प्रवेश कराया. सितार की तान से हुआ रंग महोत्सव का आगाजरंग महोत्सव का शुभारंभ संस्कृतिकर्मी प्रवीर के नेतृत्व में साहिल राज, विवेक नंदन, गुण निधि, श्रेया, रूपम, सुमित ने सितार वादन से किया. इस दौरान बेबी तूलिका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, तो दर्शक अवाक रह गये. तक्षशिला, असम की लोक नृत्य बिहू की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन जीत लिया. मौके पर डाॅ योगेंद्र, संजीव कुमार दीपू, डॉ अशोक यादव, डॉ जयंत जलद, जगतराम साह कर्णपुरी, देवाशीष बनर्जी, कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार मंडल, डॉ अशोक यादव, सुनील कुमार, राम नारायण भास्कर, राहुल तिवारी, रमेश ढांढनिया, गौतम बनर्जी, तरुण घोष, अभय कुमार, ओड़िशा के प्रसन्ना दास, आरा के अशोक मानव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें