21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन विक्रेता से स्पष्टीकरण

भागलपुर: अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी केरोसिन विक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को आयोजित अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने केरोसिन के अलावा खाद्यान्न […]

भागलपुर: अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी केरोसिन विक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को आयोजित अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने केरोसिन के अलावा खाद्यान्न उठाव की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया.

सदस्यों ने बताया कि गोराडीह व सबौर क्षेत्र में पिछले चार माह से खाद्यान्न का उठाव नहीं हो रहा है. बैठक में बताया गया कि सहायक गोदाम प्रबंधक के नहीं रहने के कारण सबौर स्थित एसएफसी के गोदाम से जुलाई माह से ही खाद्यान्न का उठाव बंद है. गोराडीह प्रखंड के लिए सबौर गोदाम से ही खाद्यान्न का उठाव होता था. गोदाम बंद रहने के कारण सबौर प्रखंड में जुलाई व गोराडीह के लिए अगस्त माह से उठाव बंद है.

सदस्यों ने तत्काल इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. इस पर सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बागबाड़ी गोदाम के सहायक प्रबंधक अवधेश मंडल को सबौर गोदाम का भी प्रभार देते हुए खाद्यान्न उठाव का रोस्टर निर्धारित किया. रोस्टर के अनुसार सबौर गोदाम से शुक्रवार व शनिवार को उठाव कराने का निर्देश दिया गया, जबकि सोमवार व मंगलवार को बागबाड़ी गोदाम से शहरी क्षेत्र के लिए व बुधवार व गुरुवार को नाथनगर क्षेत्र के लिए उठाव कराने को कहा गया.

साथ ही उन्होंने उठाव होने के अगले दिन उठाव प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश भी एजीएम को दिया. बैठक में मौजूद सहायक गोदाम प्रबंधक श्री मंडल ने बताया कि सबौर गोदाम में इन दिनों खाद्यान्न नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसपोर्टर गोदाम में खाद्यान्न पहुंचा देगा तो उन्हें वितरण करने में कोई परेशानी नहीं है. इसके अलावा बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने सभी गैस एजेंसी संचालकों को शत-प्रतिशत होम डिलिवरी करने का निर्देश दिया.

पिछले दिनों केसी गैस एजेंसी की जांच के दौरान भारी अनियमितता मिलने पर उन्होंने इस संबंध में एजेंसी के प्रोपराइटर से स्पष्टीकरण पूछते हुए इंडेन के एरिया मैनेजर को इस संबंध में कार्रवाई के लिए लिखित अनुशंसा भेजने का भी निर्देश दिया. एजेंसी प्रोपराइटर के पटना में रहने कीसूचना मिलने पर एसडीओ ने डाक के द्वारा उनके पास स्पष्टीकरण भेजने को कहा. बैठक में अनुश्रवण समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत मंडल, अनुज सिंह, पवन शरण, ब्रजेश चौधरी, नरेश यादव, पिंकी देवी, आत्माराम बाजोरिया के साथ-साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश सिंह, विजय सिन्हा, ओम प्रकाश मंडल, अशोक सिंह आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें