प्रतियोगिता के पहले दिन से वॉक ओवर का खेल जारी – 10 विवि खोखो टीम प्रतियोगिता में नहीं पहुंची- एक मैच रद्द किया गयाआरफीन, भागलपुर खेल के विकास को लेकर सरकार लाखों जतन कर लें. लेकिन ऊंचे पद पर बैठे लोग खेल के प्रति गंभीर नहीं होंगे तो खेल के समग्र विकास में परेशानी है. तिलकामांझी भागलपुर विवि की मेजबानी में विवि स्टेडियम में चल रही खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को भी सात विवि की टीम नहीं पहुंची. जबकि प्रतियोगिता के पहले दिन तीन विवि की टीमें नहीं पहुंची थी. कुल मिला कर 10 विवि की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं आयी. खोखो खेल के लिए 30 विवि ने भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. बड़ी संख्या में विवि खो खो टीमों के नहीं आने से प्रतियोगिता मजा कम हो गया. जिला खो खो संघ के सचिव पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि विवि से टीम नहीं आने के पीछे कारण यह है कि विवि खेल के प्रति गंभीर नहीं है. तीन माह पहले से ही सभी विवि को पता चल पाता है कि किस खेल का आयोजन कहां होना है. इसे लेकर टीम तैयार की जा सकती है. लेकिन होता यह है कि खेल के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा कर खानापूर्ति की जाती है. विवि को किसी खेल में खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं, तो उन विवि में दो माह पहले से ही संबंधित खेल का कैंप लगाया जाये. इससे नये खिलाड़ी और उनकी प्रतिभा सामने आयेगी. ————————-प्रतियोगिता में नहीं आनेवाली विवि खोखो टीम का नाम – एसकेएम विवि दुमका,वस्तर विवि जगधलपुरबनारस हिंदू विवि बनारसमगध विवि बोध गयारावेनशाव विवि कटक डॉक्टर सीवी रमण विवि विलासपुरएपीएस रीवा विवि वीर कुंवर सिंह विवि आरागुरुघासी दास विवि विलासपुरजाधवपुर विवि कोलकाता ———
BREAKING NEWS
प्रतियोगिता के पहले दिन से वॉक ओवर का खेल जारी
प्रतियोगिता के पहले दिन से वॉक ओवर का खेल जारी – 10 विवि खोखो टीम प्रतियोगिता में नहीं पहुंची- एक मैच रद्द किया गयाआरफीन, भागलपुर खेल के विकास को लेकर सरकार लाखों जतन कर लें. लेकिन ऊंचे पद पर बैठे लोग खेल के प्रति गंभीर नहीं होंगे तो खेल के समग्र विकास में परेशानी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement