35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू, मधेपुरा, वर्द्धमान व कल्याणी विवि जीता

टीएमबीयू, मधेपुरा, वर्द्धमान व कल्याणी विवि जीताध्यानार्थ : ऑल एडिशन………………………….. विलासपुर, कोलकाता व उत्कल विवि टीम को मिला वॉकओवरशनिवार को आठ मैच खेले जायेंगे फोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में विवि स्टेडियम में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो-खो व शतरंज प्रतियोगिता में शुक्रवार को खो-खो के 12 मैच खेले गये. सुबह […]

टीएमबीयू, मधेपुरा, वर्द्धमान व कल्याणी विवि जीताध्यानार्थ : ऑल एडिशन………………………….. विलासपुर, कोलकाता व उत्कल विवि टीम को मिला वॉकओवरशनिवार को आठ मैच खेले जायेंगे फोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में विवि स्टेडियम में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो-खो व शतरंज प्रतियोगिता में शुक्रवार को खो-खो के 12 मैच खेले गये. सुबह के सत्र में आठ मैच का आयोजन किया गया. इसमें मगध विवि के नहीं आने पर कल्याणी विवि को वॉक ओवर , कटक विवि के नहीं आने पर विलासपुर विवि को वॉक ओवर, विनोवा भावे विवि हजारीबाग ने सरगूजा विवि को एक अंक साढ़े छह मिनट से, डॉक्टर सीवी रमण विवि टीम के नहीं आने पर विवि ऑफ कोलकाता को वॉक ओवर, एपीएस रीवा विवि टीम के नहीं आने पर मधेपुरा विवि को वॉक ओवर, उत्कल विवि भुवनेश्वर ने रांची विवि को एक पाली 22 अंक से, टीएमबीयू ने मुजफ्फरपुर विवि टीम को एक पाली 12 अंक से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. जबकि गुरुघासी दास विवि विलासपुर व जाधवपुर विवि की टीम के नहीं आने पर मैच रद्द कर दिया गया. दूसरी पाली दोपहर में दूसरे चक्र के तहत खेले गये मुकाबले में कल्याणी विवि ने विलासपुर विवि काे एक पाली सात अंक से, वर्द्धमान विवि ने डीडीयू गोरखपुर विवि को एक पाली दस अंक से और वीर कुंवर सिंह विवि टीम के नहीं आने पर उत्कल विवि टीम को वॉक ओवर दिया गया. प्रतियोगिता का मैच मैदान नंबर एक -दो पर खेला गया. मैच में निर्णायक की भूमिका नीरज कुमार, सुदर्शन कुमार, चंद्र प्रकाश, राकेश, अशोक, अनिल, कौशल कुमार, सोम प्रकाश, अशोक प्रियदर्शी, बाल कृष्ण ने निभायी. मुख्य निर्णायक बलराम प्रसाद थे. ——आज खेले जायेंगे आठ मैच भागलपुर : खो खो प्रतियोगिता में शनिवार को आठ मुकाबले खेले जायेंगे. पहले सत्र मे दो मैच होंगे. दूसरे सत्र में छह मैच खेला जायेगा. इसमें मैच जीतनेवाली टीमों के बीच मुकाबला होगा. पहले सत्र में बेस्ट बंगाल आॅफ विवि बनाम एमजी काशी विद्यापीठ और टीएमबीयू विवि बनाम विद्यासागर विवि मदनापुर के बीच होगा. —————— खिलाड़ी को हो परेशानी तो दे सकते हैं सूचनाआयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता का लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. आयोजन को लेकर तमाम चीजों पर नजर रखे हुए हैं. अगर किसी खिलाड़ी को परेशानी होती है, तो उन्हें सूचना दे सकते हैं. मैच के दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ रमण सिन्हा, डॉ पूर्णेंदु शेखर, प्रशांत झा, अभिमन्यु सिंह, गुंजेश सिंह, नसर आलम, पवन सिन्हा, एसके सुधांशु, डॉ उमेश पासवान, डॉ शाहिन अख्तर, संजय यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें