35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग महोत्सव में बरसेंगे लोकसंस्कृतियों के रंग

रंग महोत्सव में बरसेंगे लोकसंस्कृतियों के रंगफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरसमाज में भारतीय संस्कृति व रंगकर्म पर अपसंस्कृति हावी होने को है. एेसे में रंगग्राम जन संस्कृति मंच देश की लोकसंस्कृतियों को न केवल पुष्पित-पल्लवित करने का प्रयास कर रहा है, बल्कि विविध आयोजनों के जरिये इससे युवा पीढ़ी को जोड़ने का प्रयास भी कर रहा […]

रंग महोत्सव में बरसेंगे लोकसंस्कृतियों के रंगफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरसमाज में भारतीय संस्कृति व रंगकर्म पर अपसंस्कृति हावी होने को है. एेसे में रंगग्राम जन संस्कृति मंच देश की लोकसंस्कृतियों को न केवल पुष्पित-पल्लवित करने का प्रयास कर रहा है, बल्कि विविध आयोजनों के जरिये इससे युवा पीढ़ी को जोड़ने का प्रयास भी कर रहा है. इसी उद्देश्य से मंच 19 दिसंबर से भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. कला केंद्र परिसर में आयोजित हाेनेवाले इस महोत्सव में देश भर से जुटनेवाले कलाकार अपनी मेधा, रचनाशीलता व कला के जरिये देश की विभिन्न लोकसंस्कृतियाें की बारिश करेंगे. उक्त बातें एसएमएस मिशन स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में मंच के अध्यक्ष रामशरण, संरक्षिका एवं पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव व कार्यक्रम निदेशक कपिलदेव रंग ने कही. पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में चौथी बार आयोजित इस रंग महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य व रंग जुलूस कार्यक्रम होगा. इसमें बिहार व अन्य सात राज्याें से नाट्य व नृत्य दल शिरकत करेंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में छह भाषाओं में कुल 15 मंचीय नाटक, पांच नुक्कड़ नाटक, नौ शैली में नृत्य की प्रस्तुति होगी. महोत्सव का आगाज दिव्यांश कला कला केंद्र के निर्देशन में बेबी तूलिका द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें