पुलिस ने अर्जुन तांती का कराया पोस्टमार्टम संवाददाता, भागलपुरनाथनगर पुलिस ने मंगलवार की रात बरात गाड़ी के ठोकर से मरे अर्जुन तांती का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे शंकर तांती के बयान पर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल से दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियों को बरामद कर थाने पर जब्त कर रखा है. पुलिस स्कार्पियों के चालक व मालिक का पता लगा रही है. पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के दोनों बेटे शंकर तांती , राम केश्वर और बहु सहित पड़ोस से बड़ी संख्या में लाेग पहुंचे थे. सभी अर्जुन के असमय मृत्यु से शाेकाकुल थे. नाथनगर चंपापुल के पास गया से भागलपुर आ रही बरात गाड़ी ने हरिदासपुर के अर्जुन तांती को ठोकर मार दी थी. ठोकर इतना जोरदार था कि अर्जुन का पुल किनारे स्थित गुमटी सड़क के नीच फेंका गया और पुल का रेलिंग टेढ़ा हो गया था. घटना में अर्जुन की मौत मौके पर हो गयी, जबकि स्कार्पियों पर सवार रवि रंजन नामक बराती घायल हो गया. पुलिस ने घायल रंजन को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया था. बताया जाता है कि इलाजरत बराती रवि रंजन को बराती पक्ष के लोग निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गये. नाथनगर थाना इंस्पेक्टर कैशर आलम ने बताया कि पुलिस ने घायल रवि रंजन बराती से पूछताछ की है. पुलिस स्कार्पियों के चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
पुलिस ने अर्जुन तांती का कराया पोस्टमार्टम
पुलिस ने अर्जुन तांती का कराया पोस्टमार्टम संवाददाता, भागलपुरनाथनगर पुलिस ने मंगलवार की रात बरात गाड़ी के ठोकर से मरे अर्जुन तांती का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे शंकर तांती के बयान पर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement