भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में गुरुवार से शुरू हो रही इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार देर रात बीएचयू काशी विद्यापीठ की खो खो व शतरंज टीम पहुंच चुकी है. दोनों टीमें मिला कर लगभग 25 लोग शामिल है. टीम को पीजी हिंदी […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में गुरुवार से शुरू हो रही इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार देर रात बीएचयू काशी विद्यापीठ की खो खो व शतरंज टीम पहुंच चुकी है. दोनों टीमें मिला कर लगभग 25 लोग शामिल है. टीम को पीजी हिंदी विभाग कैंपस में नवनिर्मित परीक्षा हाल में टीम को ठहराया गया है. मलखंभ खेल से प्रतियोगिता का आगाज किया जायेगा.
दूसरी ओर खेल मैदान पूरी तरह से तैयार है. खो खो के लिए दो कोर्ट बनाये गये है. अभ्यास के लिए भी एक कोर्ट तैयार किया गया है. प्रतियोगिता को लेकर बनाये गये 17 कमेटी के पदाधिकारी भी काम में जुट गये है. आधा दर्जन धर्मशाला व महिला छात्रावास में खिलाड़ियों को ठहराने की पूर्ण व्यवस्था की गयी है. आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. टीम आने का इंतजार है.
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन : प्रतियोगिता के उद्घाटन पर टीएनबी कॉलेज, महिला कॉलेज व बीआरएम कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा फोक नृत्य, संगीत, एकल व समूह डांस प्रस्तुत किया जायेगा. आयोजन समिति के सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एसके राय मुख्य अतिथि होंगे. चीफ गेस्ट प्रमंडलीय आयुक्त व गेस्ट ऑफ ऑनर डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा होंगे.
टीम मैनेजरों की बैठक देवीबाबू धर्मशाला में आज : प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों के विवि से आने वाले खो खो व शतरंज टीम के मैनेजरों की बैठक देवीबाबू धर्मशाला में बुधवार को होगी. आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि उक्त स्थानाें पर 5.30 बजे से बैठक होगी. बैठक में बाहर से आये टीम मैनेजरों से मिलना-जुलना होगा. प्रतियोगिता से संबंधित बिंदु पर चर्चा होगी. इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.