भागलपुर : बिहार में पहली बार भागलपुर जिले में एएनएम नर्स की पोस्टिंग लाटरी के जरिये होनेवाली है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले में 91 नर्सों की पोस्टिंग विभिन्न अस्पतालों में की जानी है. इसके लिए 10 और 11 दिसंबर को सभी नर्सों के कागजात की जांच हो चुकी है. अब सभी को सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व रेफरल अस्पताल समेत विभिन्न प्रखंडों के प्राइमरी हेल्थ सेंटरों पर ज्वाइनिंग दिया जाना है.
उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि सभी नर्स शहरी क्षेत्र में ही पोस्टिंग चाहती हैं, इसलिए राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा-निर्देशपर 18 दिसंबर को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के पास दोपहर 12.30 बजे सभी नर्सों की पोस्टिंग लाटरी सिस्टम के जरिये की जायेगी. सीएस ने सभी चयनित एएनएम को उक्त स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने राज्य स्तर पर एएनएम की भरती के लिए ओपन एक्जाम लिया गया था. एक्जाम के बाद चयनित एएनएम में 91 एएनएम की नियुक्ति भागलपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में किया जाना है.