19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा प्रतिनिधियों की हड़ताल आज, निकाला जुलूस

दवा प्रतिनिधियों की हड़ताल आज, निकाला जुलूस – फोटो- सुरेंद्र- पूर्व संध्या पर मंगलवार को दवा प्रतिनिधियों ने निकाला जुलूस- हड़ताल के दौरान दवा प्रतिनिधि विभिन्न जगहों पर करेंगे नुक्कड़ सभा- 25 सूत्री मांग को लेकर कर रहे हैं देशव्यापी हड़ताल संवाददाता, भागलपुरदवा प्रतिनिधियों की राष्ट्रीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर बुधवार को एकदिवसीय देशव्यापी […]

दवा प्रतिनिधियों की हड़ताल आज, निकाला जुलूस – फोटो- सुरेंद्र- पूर्व संध्या पर मंगलवार को दवा प्रतिनिधियों ने निकाला जुलूस- हड़ताल के दौरान दवा प्रतिनिधि विभिन्न जगहों पर करेंगे नुक्कड़ सभा- 25 सूत्री मांग को लेकर कर रहे हैं देशव्यापी हड़ताल संवाददाता, भागलपुरदवा प्रतिनिधियों की राष्ट्रीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर बुधवार को एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन भागलपुर इकाई की ओर से भागलपुर में हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को दवा प्रतिनिधियों ने जुलूस निकाला. जुलूस यूनियन कार्यालय एमजी रोड, बड़ी पोस्ट ऑफिस, खलीफाबाग चौक, एमपी द्विवेद्वी रोड होते हुए स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए सीटू के दशरथ प्रसाद ने कहा कि उनकी मांगों पर न तो दवा कंपनी और न ही सरकार ही ध्यान दे रही है. सचिव सुभोजित सेन ने दवा प्रतिनिधियों की मांगों के बारे में आम लोगों को विस्तार से बताया. जुलूस व नुक्कड़ सभा में संगठन के 125 सदस्यों ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि हड़ताल के दिन बुधवार को शहर के पांच जगहों पर नुक्कड़ सभा व हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें