मुख्यमंत्री को पुल के लिए आज हाथों-हाथ देंगे लेटर : गोपाल मंडल विक्रमशिला पुल के समानांतर बने एक और पुलप्रभात पहलविक्रमशिला सेतु : समानांतर पुल निर्माण को लेकर ठोस पहल होने तक प्रयास रहेगा जारी संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला पुल पर आये दिन लगनेवाले जाम से जिलावासी आजिज हो चुके हैं. जाम न लगे, इसके लिए पुल पर पुलिस-प्रशासन की ओर व्यवस्था की जाती है, लेकिन पुल पर कोई गाड़ी खराब होने पर सारी व्यवस्था धरी रह जाती है और लग जाता है महाजाम. ऐसे में इस संकट से स्थायी निजात दिलाने के लिए विक्रमशिला पुल के समानांतर एक पुल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस संबंध में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि विक्रमशिला सेतु तुरंत बनना चाहिए. विजय घाट पुल का निर्माण जब शुरू हुआ था और मुख्यमंत्री पहुंचे थे, तो उसी समय उनसे मांग की थी कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक और पुल की जरूरत है. समानांतर पुल बनवाने के लिए अनुशंसा भी की है और मुख्यमंत्री को लिखित भी दिया है. इसके अलावा विधानसभा में प्रश्न उठा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को ही मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करेंगे. अगर समय मिला, तो हाथों-हाथ लेटर देंगे, अन्यथा फैक्स और इ-मेल भेज कर समानांतर पुल बनाने की मांग करेंगे. इसके बाद भी आगे प्रयास जारी रहेगा. पुल बनवाने पुल निर्माण निगम से मिलेंगे. संबंधित मंत्री से मिल कर इस मुद्दे को उठायेंगे, ताकि विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक पुल बन जाये. समानांतर पुल बनने से शहरवासियों की चिंता दूर हो जायेगी. ऐसे तो जब बाइपास बन जायेगा, तो शहर में वाहनों का दबाव कम हो जायेगा. फिर भी पुल पर वाहनों का दबाव बना रहेगा. जब तक पुल निर्माण को लेकर ठोस पहल शुरू नहीं होती है, तब तक प्रयास जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री को पुल के लिए आज हाथों-हाथ देंगे लेटर : गोपाल मंडल
मुख्यमंत्री को पुल के लिए आज हाथों-हाथ देंगे लेटर : गोपाल मंडल विक्रमशिला पुल के समानांतर बने एक और पुलप्रभात पहलविक्रमशिला सेतु : समानांतर पुल निर्माण को लेकर ठोस पहल होने तक प्रयास रहेगा जारी संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला पुल पर आये दिन लगनेवाले जाम से जिलावासी आजिज हो चुके हैं. जाम न लगे, इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement