वादी ठीक से न लिख पायें तो खुद आवेदन लिखें थानाध्यक्ष सिटी एसपी ने सभी इंस्पेक्टर के साथ बैठक की वादी को ठीक से समझ में नहीं आ रहा तो थानाध्यक्ष को आवेदन लिखने का निर्देश उन्होंने दिया फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे बड़े मामलों में वादी अपने आवेदन को ठीक से नहीं लिख पा रहा हो, तो ऐसे में थानाध्यक्ष खुद उसके आवेदन को लिखेंगे जिसमें सभी पहलुओं का ध्यान रखा जायेगा. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और शहरी थानों के सभी इंस्पेक्टर के साथ बैठक में यह निर्देश दिया. सिटी एसपी ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि बड़ी घटनाओं में भी वादी आवेदन को सही ढंग से नहीं लिख पाता. इस वजह से उसके अनुसंधान में दिक्कत आती है और केस कमजोर हो जाता है. उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में थानाध्यक्ष खुद उसका अावेदन लिखेंगे, तो वे सभी बिंदुओं को ध्यान में रखेंगे और आवेदन में पूरी जानकारी रहेगी जिसके आधार पर केस दर्ज किया जायेगा. सिटी एसपी ने केस डिस्पोजल पर भी बात की. बैठक में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, कोतवाली इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद सिंह, लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत, तातारपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम और इशाकचक इंस्पेक्टर केएस आजाद के अलावा आदमपुर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार आदि शामिल हुए.
BREAKING NEWS
वादी ठीक से न लिख पायें तो खुद आवेदन लिखें थानाध्यक्ष
वादी ठीक से न लिख पायें तो खुद आवेदन लिखें थानाध्यक्ष सिटी एसपी ने सभी इंस्पेक्टर के साथ बैठक की वादी को ठीक से समझ में नहीं आ रहा तो थानाध्यक्ष को आवेदन लिखने का निर्देश उन्होंने दिया फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे बड़े मामलों में वादी अपने आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement