भागलपुर: मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करानेवाला आकाश इंस्टीट्यूट ने देश के 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में रविवार को प्रथम चरण का आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम का आयोजन किया.
इसमें 460 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें भागलपुर केंद्र से कुल 1007 छात्रों ने भाग लिया. लगभग 10वीं कक्षा के 122840 छात्रों ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था. चयनित छात्रों को एइएसएल द्वारा तय योग्यता मानकों के अनुसार द्विवर्षीय क्लासरूम कोचिंग व मुफ्त छात्रवास सुविधा (आवासन व भोजन) के लिए 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पश्चिम बंगाल में हुई.
इसके परिणाम के आधार पर छह हजार छात्र दूसरे चरण के लिए चुने जायेंगे. ये छात्र 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा में भाग लेंगे. आखिरकार 800 छात्रों को एइएसएल द्वारा 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जायेगी. सीटों की कुल संख्या को आइआइटी-जेइइ व मेडिकल में उत्तीर्ण प्रार्थियों के बीच विभाजित किया गया है.