टीएमबीयू. इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर
Advertisement
जुटेंगे 63 विवि के खिलाड़ी
टीएमबीयू. इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर आधा दर्जन धर्मशाला व छात्रावास में ठहराये जायेंगे खिलाड़ी खो खो कोर्ट की पाइप से घेराबंदी की गयी आरफीन भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक होने वाले इस्ट जोन खो खो व शतरंज प्रतियोगिता के […]
आधा दर्जन धर्मशाला व छात्रावास में ठहराये जायेंगे खिलाड़ी
खो खो कोर्ट की पाइप से घेराबंदी की गयी
आरफीन
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक होने वाले इस्ट जोन खो खो व शतरंज प्रतियोगिता के लिए जोरों के साथ तैयारी चल रही है. स्टेडियम में मरम्मत कार्य, रंग-रोगन आदि काम अंतिम चरण में है. दोनों प्रतियोगिता में अलग -अलग राज्यों के 63 विवि के लगभग 650 खिलाड़ी, कोच व मैनेजर का यहां जमावड़ा होगा. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को ठहराने के लिए आधा दर्जन धर्मशाला बुक किये गये हैं.
जबकि महिला खिलाड़ी के लिए महिला छात्रावास व टीएनबी कॉलेज महिला छात्रावास में ठहराये जाने की व्यवस्था की जा रही है. विवि सूत्रों के अनुसार पुरुष खिलाड़ियों को ठहराने के लिए अबतक चार धर्मशाला बुक किये जा चुके हैं. दो और धर्मशाला को बुक करने की बात चल रही है. इसके अलावा पीजी छात्रावास में भी ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. सूत्रों के अनुसार दोनों प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बजट लगभग 20 लाख रुपये का है.
इधर, प्रतियोगिता के दिन जैसे -जैसे नजदीक आ रहे हैं. खोखो के लिए बनाये गये दो कोट की घेराबंदी कर दी गयी है. विवि खोखो टीम सुबह व शाम अभ्यास कैंप में पसीना बहा रही है. शतरंज टीम भी अभ्यास कैंप में सुबह से शाम तक मात व सह के बेसिक चीजों को सीख रहे हैं. आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है.
बाहर से आने वाले टीमों को ठहराने के लिए धर्मशाला व छात्रावास में व्यवस्था की जा रही है. आयोजन को लेकर बनायी गयी 17 कमेटियों के पदाधिकारी अपने -अपने क्षेत्रों में काम आरंभ कर दिया है. खोखो कोच पवन कुमार सिन्हा व शतरंज काेच जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि अभ्यास कैंप में विवि की दोनों टीमों के खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. परिणाम चौंकाने वाला आयेगा.
टीएमबीयू खो खो की संभावित टीम
आलोक कुमार, सुभाष कुमार, सन्नी कुमार, लाल मुनी कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, मो तमहीद बाबू, जय कुमार, रवि ज्योति, नंदू कुमार, श्रवण कुमार, भोला कुमार है. रिजर्व खिलाड़ी के रूप में कृष्ण नंदन कुमार, नीरज कुमार दास व आलोक कुमार द्वितीय है.
शतरंज की संभावित टीम
शुभम कुमार, विश्व बंधु उपाध्याय, वीर कुमार, विक्रम, पल्लवी व मुकेश कुमार है.
18 दिसंबर को टीएमबीयू व बीआरए विवि मुजफ्फरपुर के बीच खो खो मुकाबला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement