आइबैंक नहीं रहने से लोग नहीं कर पाते नेत्रदान – पटना में आइजीआइएमएस है बिहार का एक मात्र आई बैंक- मौत के छह घंटे बाद तक ही हो पाता है नेत्रदान – भागलपुर में चार जगहों पर मिलता है नेत्रदान का फार्म संवाददाता,भागलपुर बिहार का इकलौते आई बैंक इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान पटना आइजीआइएमएस में है. आइजीआइएमएस आइ बैंक की हालत ठीक नहीं है. जो रिपोर्ट आयी है, उसके मुताबिक पिछले डेढ़ साल में मात्र 20 लोगों ने ही नेत्र दान किया है. उसमें भी भागलपुर क्षेत्र के एक भी लोग आइ डोनर नहीं हैं. लोगों को नहीं मिल पाती जानकारीभागलपुर व आस-पास के क्षेत्रों के लोग जो अपनी आंख दान करना चाहते भी हैं, तो जानकारी नहीं रहने के कारण नेत्र दान नहीं कर पाते हैं. पिछले एक साल के आंकड़े देखे तो दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से लेकर विभिन्न नेत्र विभाग और नेत्र डॉक्टर से जानकारी लेने के लिए भटकते रहते हैं. इसकी जानकारी प्रभात खबर कार्यालय में भी भेजते रहते हैं, लेकिन उचित जानकारी नहीं मिल पाती है. नेत्रदान के लिए क्या करें भागलपुर के लोगभागलपुर के लोग जो नेत्रदान करना चाहते हैं, उसके लिए पहले से एक फार्म भरना पड़ेगा. यह फार्म नेत्र चिकित्सक डॉ संजय कुमार शर्मा, डॉ सतीश कुमार, डॉ पीके सिंघानिया और डॉ चंद्रशेखर साह के क्लिनिक में उपलब्ध है. फार्म के साथ नेत्रदान करने वाले व्यक्ति को यह डिक्लेयरेशन देना पड़ता है कि उनके मरने के बाद उनकी आंख दान कर दिया जायेगा. ऐसे व्यक्ति की मौत के बाद तुरंत करीबी लोगों को आइ बैंक को सूचित करना पड़ता है, क्योंकि मौत के छह घंटे के अंदर ही आंख से कॉर्निया को निकालकर प्रीजर्व किया जाता है. नेत्रदान करने वाले व्यक्ति का सिर्फ कॉर्निया लिया जाता है. कौन कर सकते हैं नेत्रदानडॉक्टरों का कहना है कि एक साल से बड़ा कोई भी शख्स यह तय कर सकता है कि वह मौत के बाद आंखों का दान करना चाहता है. अधिकतम उम्र कोई नहीं है. जीवित शख्स आंखों का दान नहीं कर सकता है. मालूम हो कि अगर आपकी नजर कमजोर है, चश्मा लगाते हैं, मोतियाबिंद, काला मोतिया का ऑपरेशन हो चुका है और डायबीटीज के मरीज हैं तो भी आप आंखें दान कर सकते हैं. कौन नहीं कर सकते हैं नेत्रदाननेत्र डॉक्टरों का कहना है वैसे लोग जिन्हें रेबीज, सिफलिस, हिपेटाइटिस या एड्स जैसी इन्फेक्शन वाली बीमारी से मौत होती है, तो ऐसे लोगों के आंख दान नहीं होते हैं.
BREAKING NEWS
आइबैंक नहीं रहने से लोग नहीं कर पाते नेत्रदान
आइबैंक नहीं रहने से लोग नहीं कर पाते नेत्रदान – पटना में आइजीआइएमएस है बिहार का एक मात्र आई बैंक- मौत के छह घंटे बाद तक ही हो पाता है नेत्रदान – भागलपुर में चार जगहों पर मिलता है नेत्रदान का फार्म संवाददाता,भागलपुर बिहार का इकलौते आई बैंक इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान पटना आइजीआइएमएस में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement