28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंदर तक झकझोर गया ओ रे मनवा की नाट्य-नृत्य प्रस्तुति

अंदर तक झकझोर गया ओ रे मनवा की नाट्य-नृत्य प्रस्तुति-एसकेपी विद्या विहार के वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक समारोहसंवाददाता, भागलपुरनन्हीं-कोमल बेटी के मन को न पढ़कर उसे दुनिया देखने की बजाय दुनियादारी सिखाने की जिद पाले हमारी पुरुष सत्ता समाज की मनोदशा पर प्रहार करती ओ रे मनवा नाट्य-नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को अंदर तक […]

अंदर तक झकझोर गया ओ रे मनवा की नाट्य-नृत्य प्रस्तुति-एसकेपी विद्या विहार के वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक समारोहसंवाददाता, भागलपुरनन्हीं-कोमल बेटी के मन को न पढ़कर उसे दुनिया देखने की बजाय दुनियादारी सिखाने की जिद पाले हमारी पुरुष सत्ता समाज की मनोदशा पर प्रहार करती ओ रे मनवा नाट्य-नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया. यह प्रस्तुति लोगों को यह संदेश देने में सफल रहीं कि बेटे की जिद में हम अपनी अजन्मी बेटियों को दुनियां में आने से न राेकते. उनको उन्मुक्त होकर हौसले, काबिलियत और मेधा के बल पर सफलता के आसमां पर उड़ने देते. उसकी हर उपलब्धि को यह कहकर कि वह बेटा नहीं बेटी है कहकर उपेक्षित करने की बजाय उसे शाबासी देते तो बेटियां इस समाज में बोझ नहीं गौरव का प्रतीक बनती. इस नाटक को आगाज से लेकर बेहतरीन अंजाम तक पहुंचाने में रुचि और दीपाली की शानदार भूमिका रही. अवसर था एसकेपी विद्या विहार के वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह का. इस अवसर पर अनुराधा एवं उसके ग्रुप ने बटरफ्लाई डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी. आशी और महिमा ने भरतनाट्यम, प्रथम और द्वितीय के छात्र पापिया घोष और नैतिक विक्रम ने इत्ती सी हंसी पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद स्कूल के छात्राओं ने इन आंखों की मस्ती गीत पर बेहतरीन समूह नृत्य प्रस्तुत किया तो सत्यम एवं उसके साथियाें ने कृष्ण के विभिन्न अवतार पर आधारित कृष्णावतार नृत्य प्रस्तुत किया. अंकित एवं कासिम ने एमवी-7, हिमांशु और स्वाति एंड ग्रुप ने भांगड़ा डांस, छात्राओं ने गरबा और प्रेम रतन धन पायो गीत पर नृत्य किया. मासूम छात्रों ने शाहरूख खान के पैरोडी गीत पर बेहतरीन नृत्य किया जिस पर खूब तालियां बजी. अंत में इंडिया वाले गीत पर डांस ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. छात्रों के निर्माण में अभिभावक-स्कूल की भूमिका अहम : कुलपतिसमारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि बिहार कृषि विश्वविद्याल सबौर के कुलपति डॉ अरुण कुमार सिंह ने एसकेपी के संस्थापक बृकोदर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलित किया. छात्रा खुशी और अनन्या ने स्वागत गान गाया. इस अवसर पर कुलपति श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के निर्माण में पहले माता-पिता फिर शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. समारोह को विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शोभा सिंह, कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, प्राचार्य सीडी सिंह, उप प्राचार्य एसके सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का निर्देशन मणिकांत विक्रम और संचालन अंकिता प्रभात, अंकित, वर्षा ने की. इस दौरान विद्यालय परिवार के प्रशांत विक्रम, निशांत विक्रम, शशिकांत विक्रम आदि की मौजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें