28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…ताकि हम गर्व से कह सकें हमारे घर की हैं बबिता व उलूपी

…ताकि हम गर्व से कह सकें हमारे घर की हैं बबिता व उलूपीफ्लैग :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सौ महिलाओं की सूची में शामिल किया, करें वोटफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरमहिला एवं विकास मंत्रालय ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में सहयोग करनेवाली सौ महिलाओं का चयन देश भर से करने का निर्णय लिया […]

…ताकि हम गर्व से कह सकें हमारे घर की हैं बबिता व उलूपीफ्लैग :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सौ महिलाओं की सूची में शामिल किया, करें वोटफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरमहिला एवं विकास मंत्रालय ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में सहयोग करनेवाली सौ महिलाओं का चयन देश भर से करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मंत्रालय ने महिलाओं की तसवीर अपने वेबसाइट http://100womenindia.votenow.tv पर अपलोड किया है. इस पर महिलाओं की तसवीर के साथ उनके नाम व पता भी शामिल किया गया है. खास बात यह है कि अंग क्षेत्र से भागलपुर की उलूपी कुमारी (उलूपी झा नाम से लोग इन्हें जानते हैं) और कोसी इलाके से सुपौल की बबीता कुमारी को भी शामिल किया है. आप इन्हें वोट करें, तो हम सब मिल कर यह गर्व के साथ कह सकेंगे कि यह हमारे घर की हैं. वोट करेंगे, तो इनकी पहचान देश की सौ महिलाओं में शामिल हो जायेगी.मंत्रालय ने सौ महिलाओं द्वारा किये गये कार्य को पहचान दिलाने के लिए इस नयी योजना की शुरुआत की है. इसके लिए 20 केटेगरी हैं. इसमें कृषि, पशुपालन, कला-संस्कृति, बेटी बचाओ, नि:शक्तों का उत्थान, विज्ञान तकनीक आदि केटेगरी शामिल हैं. बबीता को वूमेंस इंपावरमेंट, तो उलूपी को आर्ट एंड कल्चर केटेगरी में शामिल किया गया है..उलूपी व बबीता का क्या है योगदानउलूपी कुमारी भागलपुर के सबौर की रहनेवाली हैं. उन्होंने मंजूषा कला के क्षेत्र में काफी काम किया है. इस क्षेत्र में उन्होंने कई महिलाओं को जोड़ा. दूसरी ओर बबीता कोसी क्षेत्र की बालिकाओं व महिलाओं की एक ताकत बन कर उभरी हैं. वह महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान व सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी कार्य अवधि के बाद क्षेत्र के दलित, अभिवंचित व गरीबों की बस्ती में निरंतर अपनी सेवा देती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें