शिक्षक प्रोन्नति में खेल ही खेल- टीएमबीयू से स्नातकोत्तर कर चुके शिक्षक अभ्यर्थी की डिग्री को फर्जी बता रहा शिक्षा विभाग – प्रोन्नति सूची से छह शिक्षकों का नाम हटाया गया- शिक्षकों ने आरडीडीइ के यहां अपील कीसंवाददाता, भागलपुरजिला शिक्षा विभाग में प्रोन्नति मामले को लेकर खेल ही खेल चल रहा है. टीएमबीयू से स्नातकोत्तर कर चुके छह शिक्षकों की डिग्री को फर्जी बताया जा रहा है. संभावित शिक्षक प्रोन्नति सूची में शिक्षकों का नाम आने के बाद हटा दिया गया है. इसको लेकर शिक्षक आरडीडीइ के यहां अपील में गये हैं. चर्चा यह भी है कि प्रोन्नति मामले में लाखों का खेल चल रहा है. शिक्षक अमोद कुमार झा, प्रवीण कुमार, गोपाल शंकर सिंह, ललिता सिन्हा, अर्चना कुमारी व राम रतन कुमार ने बताया कि सत्र 2006-08 के तहत विभाग ने अनुमति दी थी कि स्नातकोत्तर अनिवार्य रूप से कर लें. इसे देखते हुए पीजी मैथिली विभाग में प्रात : सत्र के अंतर्गत पीजी की डिग्री प्राप्त की, लेकिन प्रोन्नति नियामवली 2011 के अनुसार हो रही प्राेन्नति में टीएमबीयू से मिली पीजी डिग्री को शिक्षा विभाग अवैध बता रहा है. लिहाजा प्रोन्नति औपबंधिक वरीयता सूची में 204 नंबर पर थे. फाइल वरीयता सूची में 218 नंबर पर थे. लेकिन उक्त शिक्षकों की काउंसेलिंग के दौरान पीजी डिग्री को अवैध करार कर दिया. शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के डीपीओ प्रोन्नति नियमावली 2011 के पत्र को नहीं मान कर नियामवली 2010 के अाधार पर काम कर रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि विभागीय अनुमति के बाद ही पीजी किया. लेकिन डीपीओ का कहना है कि नियामवली 2010 के पत्र के अनुसार नियमित कक्षा लेने वाले शिक्षक नियमित वेतन ले रहे हैं. ऐसे में जो भी डिग्री प्राप्त की गयी है, उनकी डिग्री अवैध मानी जायेगी. ———————–आरडीडीइ इस मामले में गंभीर है.15 दिसंबर को आरडीडीइ फिर से प्रोन्नति मामले में समीक्षा बैठक करेंगे. इस संबंध में कोर्ट को भी विभाग अवगत कराया जायेगा. जो लोग सही हैं, उनको प्रोन्नति मिलेगी. थोड़ा समय जरूर लगेगा. फूल बाबू चौधरी, डीइओ भागलपुर
BREAKING NEWS
शक्षिक प्रोन्नति में खेल ही खेल
शिक्षक प्रोन्नति में खेल ही खेल- टीएमबीयू से स्नातकोत्तर कर चुके शिक्षक अभ्यर्थी की डिग्री को फर्जी बता रहा शिक्षा विभाग – प्रोन्नति सूची से छह शिक्षकों का नाम हटाया गया- शिक्षकों ने आरडीडीइ के यहां अपील कीसंवाददाता, भागलपुरजिला शिक्षा विभाग में प्रोन्नति मामले को लेकर खेल ही खेल चल रहा है. टीएमबीयू से स्नातकोत्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement